मंदिर के पास शराब दुकान के विरोध में धरना

किया सवाल : किस आधार पर खुली दुकान रांची : हरमू रोड स्थित बाबा श्याम मंदिर के सामने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर आजसू महानगर सह रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने शनिवार को शराब दुकान के समीप धरना दिया. आजसू महानगर के विरोध प्रदर्शन को श्याम मंदिर के पदाधिकारियों सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 6:09 AM

किया सवाल : किस आधार पर खुली दुकान

रांची : हरमू रोड स्थित बाबा श्याम मंदिर के सामने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर आजसू महानगर सह रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने शनिवार को शराब दुकान के समीप धरना दिया. आजसू महानगर के विरोध प्रदर्शन को श्याम मंदिर के पदाधिकारियों सहित किशोरगंज की महिलाओं ने भी समर्थन दिया.
धरने पर बैठे महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि जब नियमानुसार मंदिर के 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान नहीं खोली जा सकती है फिर किस आधार पर यह दुकान खोल दी गयी. हम सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस दुकान को बंद किया जाये. महिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि मंदिर के सामने शराब दुकान रहने से दिन भर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
प्रदर्शन में रंभा रानी साह, मेरी तिर्की, अशोक चौधरी, राहुल शर्मा, आनंद शर्मा, अालोक साहू, मिनी सिंह, रवि सिंह, सुनील यादव, राहुल शर्मा, मुकेश तिवारी, अनिल गुप्ता, विवेक सिंह, आकाश वर्मा, अमित मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, बिल्लू प्रसाद, बबलू गौरव, गौरव साहू, डीसी महतो, मोहित पांडेय,अमित सिन्हा, मोहित राज सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version