झारखंड बार काउंसिल चुनाव के लिए कल से होगा नामांकन

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए एक जनवरी से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह 16 जनवरी तक चलेगी. 17-18 जनवरी को स्क्रूटनी होगी. 19 से 25 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 26 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 6:18 AM

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए एक जनवरी से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह 16 जनवरी तक चलेगी. 17-18 जनवरी को स्क्रूटनी होगी. 19 से 25 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 26 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. काउंसिल का पंचवर्षीय चुनाव 14 फरवरी को दिन के 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. 19 फरवरी से मतगणना शुरू होगी. मतगणना में विधानसभा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की मदद ली जायेगी.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बार काउंसिल चुनाव के रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने कहा था कि 17,444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 37 जिला व अनुमंडलीय बार एसोसिएशन में 69 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे, जहां मतदाता अपना वोट दे सकेंगे. मतदाताअों की अधिक संख्या होने के कारण एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट, रांची जिला बार एसोसिएशन व धनबाद जिला बार एसोसिएशन में आठ-आठ बूथ बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version