15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल का धमाकेदार आगाज : कहीं, डांस फलोर पर स्वैग से किया सबका स्वागत, तो कहीं, डिस्को 2 बोली सारी रात सजनी

फ्यूचर वेलकम नये साल का धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ़ 2017 को अलविदा कहकर लोग नाच-गाकर 2018 के स्वागत में जुटे़ पूरी रात रांची आतिशबाजी की तेज रोशनी से जगमगाती रही़ हर कोई अपने-अपने अंदाज में नये साल के स्वागत में जुटा रहा़ रात भर जश्न का सिलसिला चलता रहा़ हर तरफ जश्न का मंजर […]

फ्यूचर वेलकम
नये साल का धमाकेदार अंदाज में आगाज हुआ़ 2017 को अलविदा कहकर लोग नाच-गाकर 2018 के स्वागत में जुटे़ पूरी रात रांची आतिशबाजी की तेज रोशनी से जगमगाती रही़ हर कोई अपने-अपने अंदाज में नये साल के स्वागत में जुटा रहा़ रात भर जश्न का सिलसिला चलता रहा़
हर तरफ जश्न का मंजर दिखा. रांची जिमखाना क्लब में इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे हरीश ने अपनी धुनों पर सबको खूब झुमाया़ रेडिशन ब्लू में डीजे फैजान ने पार्टी सांग पर सबको नचाया़ युवाओं ने अपने अंदाज यानी स्टाइल और एटीट्यूड के साथ न्यू इयर का स्वागत किया़ डिस्को डिस्को बोले सारी रात सजना…की थीम पर पूरी राजधानी रात भर थिरकती रही़
डीजे हरीश की धुन पर सब थिरके
रांची जिमखाना क्लब
रांची़ रांची जिमखाना क्लब के सदस्यों ने नये साल का स्वागत उमंग के साथ किया. फ्यूचर थीम पर अाधारित इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे हरीश ने अपनी धुनों पर क्लब के सदस्यों को खूब थिरकाया़ डीजे धुन हम नहीं सुधरेंगे… पल्लो लटके… जरूर आना मैंने तुझको देखा व अन्य गीतों की धुन पर लोग देर रात तक थिरकते रहे.
महिलाओं व बच्चों में नये साल के स्वागत का उत्साह देखने लायक था. रंग-बिरंगे ड्रेस व अंदाज में तैयार होकर लोग कार्यक्रम में शामिल हुए़ जैसे ही नये साल का आगाज हुआ क्लब के सदस्यों ने अपने अंदाज में नये वर्ष का स्वागत किया. एक-दूसरे को बधाई दी. विजुअल जॉकी का आनंद भी उठाया. कलाकारों ने इडीएम इलेक्ट्राॅनिक म्यूजिक पर मनोरंजन किया. नये साल के जश्न के साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. कार्यक्रम का आयोजन क्लब की इंटरटेनमेंट कमेटी की चेयरपर्सन मनीषा बुधिया की देखरेख में हुआ़ आयोजन को सफल बनाने में मोक्ष बुधिया, अर्चना मारू, मनीष मारू, मुकुल बुधिया आदि का सहयोग रहा.
एक क्लिक. यादगार फोटो के लिए दो फोटो बूथ
नये साल के आगाज के पलों को यादगार बनाने के लिए प्रवेश द्वार पर दो फोटो बूथ बनाये गये थे़ क्लब के सदस्यों ने परिवार के साथ फोटो बूथ पर तस्वीरें खींची़ युवाओं और बच्चों में सेल्फी का जबरदस्त क्रेज दिखा.
…वन्स मोर, वन्स मोर
रांची क्लब
रांची़ : लाइट, म्यूजिक, मस्ती. झूमते-गाते लोग. वन्स मोर, वन्स मोर की फरमाइश. रविवार की रात कुछ ऐसा ही नजारा दिखा मेन रोड स्थित रांची क्लब में. क्लब के सदस्यों ने नये साल का जम कर स्वागत किया. रात 12 बजते ही जोश दोगुना हो गया. यूफोरिया नाइट पार्टी में खूब मस्ती की. मुंबई और बेंगलुरु से आये डीजे ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से सबका खूब मनोरंजन किया. हैदराबाद से आये अनिल कुमार ने सेक्सो फोन पर प्रस्तुति दी.
स्टेज के आस-पास बीच का लुक दिया गया था, ताकि समुद्र के आस-पास होने का अहसास हो सके. स्टेज को भी आकर्षक बनाया गया़ थ्री डी मैपिंग की भी व्यवस्था़ इसके अलावा लिक्विड ड्रमिंग का भी आनंद लिया. वरीय सदस्यों के लिए हॉल में खास व्यवस्था की गयी थी. हॉल में अलग से लाइव म्यूजिक से लेकर खाने की खास व्यवस्था थी.
डांस फ्लाेर पर स्वैग से किया सबका स्वागत
वेलकम 2018. शहर के क्लब, रेस्तरां और होटल में जमकर धमाल और मस्ती
वर्ष 2017 की विदाई और नये वर्ष 2018 के स्वागत में राजधानीवासी फिल्मी गीतों की धुनों, डीजे डांस व आर्केस्ट्रा की आवाज पर जमकर थिरके़ शहर के रेस्तरां व होटलों में लोगों ने जमकर धमाल मचाया. कार्यक्रम की शुरुआत आठ बजे हो गयी, जो आधी रात के बाद तक चलता रहा. इस दौरान राजधानीवासियों ने गीत-संगीत के साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. कलाकारों ने गीतों की धुनों पर लोगों को थिरकने व झूमने को विवश कर दिया़ लोकप्रिय गीत स्वैग से करेंगे सबका स्वागत… पर युवा खूब थिरके.
कैपिटोल हिल
डीजे पर डांस का धमाका
रांची. कैपिटोल हिल में नये वर्ष के जश्न पर जमकर धमाल मचा़ राजधानीवासी रात 8.00 बजे से ही यहां पहुंचने लगे थे. इंट्री चार्ज 6500 रुपये था़ रात के 10 बजते-बजते भीड़ काफी जमा हो गयी़ सभी के कदम धीरे-धीरे थिरक रहे थे़ यहां कोलकाता के डांस ट्रूप और डीजी की धुन पर लोगों ने जमकर मस्ती की़ युवाओं की डिमांड पर डीजे द्वारा कई धुन की प्रस्तुति की गयी़
वहीं डांस, गाना के साथ कई खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. लाेगों ने स्वादिष्ट व्यंजन पंजाबी, राजस्थानी, मुगलई, कॉन्टीनेंटल, इंडियन का स्वाद चखा़ सबने जमकर लुत्फ उठाया. रात 12 बजे से दो मिनट पहले लाइट बंद कर दी गयी और नये वर्ष के आगमन का काउंट डाउन शुरू हो गया़
रेडिशन ब्लू
इयर एंड की मौज-मस्ती
रांची: इयर एंड सेलिब्रेशन को लेकर होटल रेडिशन ब्लू की लॉबी और हीरोज बार कपल्स और फैमिली से गुलजार रहा. बेहतरीन इंटीरियर डेकोरेशन और साउंड- लाइट्स के साथ लोगों ने जम कर डांस किया़ मस्ती की़ बड़े जोश के साथ नये साल का स्वागत किया. कडरू डायवर्जन स्थित इस होटल में दो मस्ती भरे कार्यक्रम एक साथ आयोजित किये गये़
दोनों इवेंट लॉबी और हीरोज बार में चले. हीरोज बार में लेडी डीजे ने राजधानीवासियों को अपनी धुनों पर थिरकाया. हीरोज बार में सिर्फ कपल्स की एंट्री थी. लॉबी का इवेंट कार्निवाल थीम पर आयोजित किया गया था. यहां भी लाेगों ने जमकर मस्ती की. यहां लोगों को डीजे फैजान ने लेटेस्ट बॉलीवुड ट्रैक्स और पार्टी सांग पर नचाया. बेहतरीन फूड फैसिलिटी के बीच सबने इयरएंड मस्ती को काफी इन्जॉय किया. जमकर सेल्फी ली और यादों को कैद किया.
वेलकम, वेलकम, वेलकम
रांची. होटल कैपिटोल रेसिडेंसी में नये वर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कोलकाता से आये डीजे रिक्रेट ने सबको झूमाया. लोगों ने लजीज व्यंजनों के साथ देर रात तक मौज-मस्ती की़ रात के 12 बजे राजधानीवासियों ने केक काटे और गीत के साथ नये वर्ष का स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने 2017 के सबसे चर्चित गाने ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत…’ पर जम कर डांस किया़
लैला मैं लैला… कैसी हूं लैला…
रांची. नये साल के स्वागत को लेकर चडरी स्थित लाइन टैंक रोड स्थित होटल ली लैक को दुल्हन की तरह सजाया गया़ रंग-बिरंगे रोशनी से सराबोर होटल में न्यू इयर की पार्टी रात आठ बजे शुरू हुई. कोलकाता से आये डांस ट्रूप व डीजे ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. लैला मैं लैला.. कैसी हूं लैला.., चार बज गये लेकिन पार्टी अभी बाकी है…, जैसे गानों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. लजीज व्यंजन व डीजे की धुन पर यहां लोग झूमते रहे. घड़ी के कांटे ने जैसे ही रात 12 बजने का इशारा किया, लोगों ने हैप्पी न्यू इयर कह कर एक-दूसरे को बधाई दी. जमकर आतिशबाजी हुई. केक काटा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें