एहतियात. एक जनवरी को मंदिर, पार्क, डैम व फॉल में पिकनिक मनाने जुटेंगे लोग
रांची : रांची पुलिस ने एक जनवरी को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा में करीब 600 अतिरिक्त पुलिस के जवान और अफसर तैनात किये गये. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक जनवरी को नये वर्ष के अवसर पर लोग डैम, फॉल और पार्क में पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं.
वहीं मंदिरों में भी पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए छोटे पार्क, जलाशय और मंदिर के पास एक जमादार और चार सिपाही की तैनाती की गयी है. वहीं फॉल और डैम में दो जमादार और आठ सिपाही की तैनाती की गयी है. इसके अलावा अलग से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी.
इधर, राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों और बड़े होटलों के बाहर नये वर्ष के आगमन को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में जवानों की तैनाती शनिवार की शाम से कर दी गयी थी. सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चेकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते या तेज रफ्तार में वाहन चलाते पकड़े जाने पर उस पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करें. वहीं वाहन जब्त कर उन्हें पैदल ही जाने दें.
यहां तैनात रहेंगे पुलिस के जवान : रॉक गार्डेन, कांके डैम, सिदो-कान्हू पार्क, मछली घर, नक्षत्र वन, हटिया डैम, हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, सीता फॉल, गौतम धारा, रूक्का डैम, ऑक्सीजन पार्क मोरहाबादी, बिरसा मुंडा पार्क, स्वर्ण रेखा, मगर प्रजनन केंद्र मुटा, जैविक उद्यान ओरमांझी, फन कैशल पार्क रातू, साइंस सिटी मोरहाबादी, डोरंडा मत्स्य विभाग पार्क, श्रीकृष्ण पार्क डोरंडा, पहाड़ी मंदिर, दादा-दादी पार्क मोरहाबादी, टैगोर हिल, बायो डायवर्सिटी पार्क तुपुदाना, चर्च कॉम्प्लेक्स, बड़ा तालाब, धुर्वा डैम, नगर निगम पार्क हरमू, जगन्नाथपुर मंदिर, पिठोरिया घाटी, जोगो पहाड़ एदलहातू व बरियातू पहाड़ी गांधी मैदान में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
किसी भी समस्या से निबटने के लिए रिम्स और सदर अस्पताल तैयार : नये साल के जश्न में किसी प्रकार की समस्या से निबटने के लिए रिम्स और सदर अस्पताल तैयार हैं. इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में विशेष व्यवस्था की गयी है. डिस्पेंसरी को आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी हैं. रिम्स के उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि इमरजेंसी काे मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.
जनता के नाम जिला प्रशासन की अपील
शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन बिल्कुल ही नहीं किया जाये.
दोपहिया या चारपहिया वाहन को नियंत्रित गति मे चलायें और वाहन सवार आपस में रेस न लगायें.
वाहन या घर में अत्यधिक तेज आवाज में और अश्लील गाना न बजायें, जिससे पड़ोसी या राहगीर परेशान हों.
पिकनिक स्थलों पर या उसके आसपास लोगों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करें.
बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलायें, जिससे अापको या आपके परिवार को विपत्ति का सामना न करना पड़े.
पिकनिक स्थल पर चिह्नित किये गये खतरनाक जोन के पास किसी को न जाने दें और उक्त स्थल पर सेल्फी लेने की भूल न करें, साथ ही पिकनिक स्थल से समय पर अपने घर को लौट जायें.
पिकनिक मनाने अगर किसी भाड़े के वाहन से जाते हैं, तो जाते या वापसी के समय यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन चालक ने शराब अथवा किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है, क्योंकि छोटी सी लापरवाही एक बड़ी घटना हो सकती है और किसी को अपंगता के साथ मौत को आमंत्रित कर सकता है.
किसी भी तरह के आकस्मिक की स्थिति में नजदीक में उपस्थित पुलिस के पदाधिकारी या जवान को घटना की जानकारी देते हुए उनकी सहायता लें.
किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिये गये भोज्य पेय पदार्थ का सेवन भूलकर भी न करें, क्योंकि वह नशीली या जहरीला हो सकता है और आपको परेशानी में डाल सकता है.
डैम, फाॅल एवं अन्य पिकनिक स्थलों पर एवं आसपास पर्याप्त संख्या में आपके सहयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी या पुलिस बल की तैनाती की गयी है, आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता प्राप्त करें.
जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए 24 घंटे एनडीआरएफ की टीम को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
क्या है सुरक्षा व्यवस्था
नशे में दो पहिया या चार पहिया चलानेवाले का वहन जब्त कर उन्हें पैदल जाने दिया जायेगा और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जायेगी
रेस ड्राइविंग करने वालों के वाहन जब्त कर उन्हें भी पैदल जाने दिया जायेगा और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जायेगी
नदी, डैम या फाॅल में बिना लाइफ जैकेट पहले किसी को वोटिंग पर नहीं जाने दिया जायेगा, बिना लाइफ जैकेट पहने किसी को तैराकी भी नहीं करने दें
डैम व फॉल के आसपास स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी है. कुछ खतरनाक स्थल को चिह्नित कर वहां प्रवेश पर रोक लगायी गयी है