Advertisement
झारखंड : रास चुनाव में कांग्रेस व झामुमो के समक्ष साख बचाने की चुनौती
मई में खाली हो रही हैं राज्यसभा की दो सीटें एनडीए फिर दोनों सीटों पर दावेदारी की तैयारी में भाजपा दोनों सीटों को लेकर जुटी तैयारी में रांची : वर्ष 2018 में एक बार फिर राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. मई माह में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व झामुमो के […]
मई में खाली हो रही हैं राज्यसभा की दो सीटें
एनडीए फिर दोनों सीटों पर दावेदारी की तैयारी में
भाजपा दोनों सीटों को लेकर जुटी तैयारी में
रांची : वर्ष 2018 में एक बार फिर राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. मई माह में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व झामुमो के संजीव कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
भाजपा राज्यसभा चुनाव की दोनों सीटों पर दावेदारी की तैयारी में जुट गयी है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस व झामुमो को अपनी साख बचाने की चुनौती होगी. वर्ष 2016 में हुए राज्यसभा चुनाव में एनडीए के दोनों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. विपक्षी एकता तार-तार हो गयी थी. विपक्ष की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई थी, जिसकी वजह से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन की हार हुई थी. झारखंड में विधायकों की संख्या बल के आधार पर एनडीए की एक जीत पर जीत तय माना जा रहा है. जीत के लिए प्रत्याशी को प्रथम वरीयता (फर्स्ट प्रिफरेंस) का 28 वोट लाना अनिवार्य है.
एनडीए को भी दूसरी सीट के लिए विपक्ष के आठ विधायकों की जरूरत :
फिलहाल, विधानसभा में एनडीए कुल विधायकों की संख्या 48 हैं. ऐसे में एनडीए को दूसरी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए विपक्ष के आठ विधायकों की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी एनडीए का खुल कर समर्थन दिया था, जिसकी वजह से भाजपा दोनों सीट पर जीत दर्ज कर पायी थी. वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा में दो सांसद हैं.
इसमें मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार शामिल हैं. हालांकि, परिमल नथवाणी निर्दलीय प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें एनडीए का समर्थन मिला था. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदीप बलमुचु, झामुमो के संजीव कुमार व राजद के प्रेमचंद्र गुप्ता राज्यसभा में झारखंड से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
वर्तमान में राज्यसभा में झारखंड से सांसद
सांसद पार्टी
प्रदीप बलमुचु कांग्रेस
संजीव कुमार झामुमो
प्रेमचंद्र गुप्ता राजद
परिमल नथवाणी निर्दलीय
मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा
महेश पोद्दार भाजपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement