7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : नाच-गाना से मना किया, तो पिकनिक मना रहे लोगों ने पीट कर युवक को मार डाला

वारदात. मांडर में पिकनिक मना रहे लोगों ने दिया घटना को अंजाम मांडर : मांडर बाजारटांड़ के पतरा कोना में सोमवार को नये साल का पिकनिक मनाने के दौरान नाच- गान व बाजा बजाने से मना करने पर वसीम अंसारी नामक 18 वर्षीय युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. इसके अलावा चार अन्य […]

वारदात. मांडर में पिकनिक मना रहे लोगों ने दिया घटना को अंजाम
मांडर : मांडर बाजारटांड़ के पतरा कोना में सोमवार को नये साल का पिकनिक मनाने के दौरान नाच- गान व बाजा बजाने से मना करने पर वसीम अंसारी नामक 18 वर्षीय युवक की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. इसके अलावा चार अन्य युवकों को घायल कर दिया गया.
मारपीट में मन्नान अंसारी को ज्यादा चोट आयी है. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना शाम करीब चार बजे की है.
बताया जा रहा है कि मांडर बाजारटांड़ के पतराकोना में नये साल के अवसर पर तीन जगहों पर अलग-अलग समूह में अगल-बगल के गांव के लोग साउंड बॉक्स के साथ पिकनिक मना रहे थे.
इसकी जानकारी मिलने पर मांडर बाजारटांड़ के शाहिद अंसारी, मन्नान अंसारी, सज्जाद अंसारी, आजाद अंसारी व वसीम अंसारी वहां पहुंचे़ इन लोगों ने वहां पिकनिक मना रहे लोगों से नाच-गाना बंद करने को कहा़ इस बात पर पिकनिक मना रहे लोगों से उनकी कहा-सुनी हो गयी और बाद में यह मारपीट में बदल गयी़ मारपीट होने के बाद चार युवक वहां से भाग निकले, लेकिन वसीम अंसारी उनके हत्थे चढ़ गया. इसके बाद खाना बनाने वाले लोहे की छोलनी से उनलोगों ने उसके सिर पर वार कर दिया़ इससे मौके पर ही वसीम की मौत हो गयी.
फिर पिकनिक मना रहे तमाम लोग वहां से फरार हो गये. मृतक वसीम अंसारी मांडर बाजारटांड़ के ही रहनेवाले उल्फान अंसारी का पुत्र था और पुणे में रहता था. दो दिन पहले ही वह पुणे से अपने घर आया था.
आरोपियों की खोज में एक पक्ष के लोग पहुंचे चटवल गांव, गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया रोड जाम
इधर, घटना की सूचना मांडर में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटनास्थल पर जमा हुए आक्रोशित लोग घायल युवकों के बयान पर घटना में शामिल लोगों की तलाश में चटवल गांव पहुंचे़ वहां पहुंचे युवकों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये़ बाद में मांडर पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया.
समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के शव को घटनास्थल से उठाने नहीं दिया था. स्थिति के मद्देनजर चान्हो, बुढ़मू, ठकुरगांव की पुलिस के साथ खलारी डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके थे. समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में थी. लोगों ने एनएच-75 को मांडर बाजारटांड़ व कंदरी के निकट जाम भी कर दिया था. इधर, पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने के बाद रात 9.15 बजे शव उठाया गया़ इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.
इधर, सोसई में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल
मांडर. मांडर के सोसई गांव में सोमवार की रात आठ बजे पिकनिक मनाने के दौरान हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों में 65 वर्षीय अश्विनी सिंह सहित शशि सिंह (48 वर्ष), नवीन सिंह (22 वर्ष), गॉडविन जॉनी मिंज (21 वर्ष), रंजीत लकड़ा (24 वर्ष) अौर दाऊद एक्का (16 वर्ष) शामिल हैं. दाऊद एक्का को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें