झारखंड : शादी में आयी नाबालिग को अगवा कर किया गैंग रेप

आनंदपुर : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के आनंदपुर थाना क्षेत्र के तेतुलडीह में एक शादी समारोह में भाग लेने आयी दो नाबालिग को चार युवकों ने अगवा कर लिया. चारों लघुशंका के लिए निकली थी. हालांकि इनमें से एक नाबालिग किसी तरह भागने में सफल रही. जबकि 13 वर्षीय दूसरी किशोरी के साथ चारों युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 7:18 AM
आनंदपुर : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के आनंदपुर थाना क्षेत्र के तेतुलडीह में एक शादी समारोह में भाग लेने आयी दो नाबालिग को चार युवकों ने अगवा कर लिया. चारों लघुशंका के लिए निकली थी. हालांकि इनमें से एक नाबालिग किसी तरह भागने में सफल रही. जबकि 13 वर्षीय दूसरी किशोरी के साथ चारों युवकों ने गैंग रेप किया. घटना को लेकर सोमवार को आनंदपुर थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
बताया जाता है कि घटना 29 दिसंबर की रात की है. आनंदपुर बाजार टांड़ के नजदीक एक रिश्तेदार के घर दोनों नाबालिग शादी समारोह में आयी थी. रात में नाच-गाना के दौरान करीब 11 बजे दोनों लघुशंका के लिए बाहर निकली.
इसी दौरान तेतुलडीह गांव के चार युवक अंकित महतो, राकेश महतो, बुतुरू महतो व एक अन्य ने दोनों को अगवा कर लिया. दोनों को तेतुलडीह तालाब की ओर ले गये. इसी क्रम में गोयराबेड़ा निवासी एक नाबालिग भागने के सफल रही, जबकि दूसरी के साथ चारों युवकों ने दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद नाबालिग किसी तरह घर पहुंची. उसने घटना की सूचना अपने माता-पिता को दी. पर परिजनों ने लोक-लाज के डर से घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. दो दिन बीत जाने के बाद लोगों के समझाने-बुझाने पर पीड़िता के पिता ने हिम्मत जुटा कर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चारों आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.मनोहरपुर के आनंदपुर की घटनाएक नाबालिग किसीतरह भागीतेतुलडीह तालाब के

किनारे हुई घटना, चार पर मामला दर्ज

एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और दो नाबालिगों के अपहरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
– मो आजाद खान, थाना प्रभारी, आनंदपुर

Next Article

Exit mobile version