11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 हजार भक्तों ने भोले बाबा का किया जलाभिषेक

झारखंडवासियों ने नववर्ष 2018 का जोरदार स्वागत किया़ लोग दिन भर जश्न में डूबे रहे़ पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों व परिवार के साथ पहुंच कर खूब मौज-मस्ती की व तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ राज्य के सभी जिलों के पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार रहे़ डीजे साउंड से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा, जिस पर […]

झारखंडवासियों ने नववर्ष 2018 का जोरदार स्वागत किया़ लोग दिन भर जश्न में डूबे रहे़ पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों व परिवार के साथ पहुंच कर खूब मौज-मस्ती की व तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ राज्य के सभी जिलों के पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार रहे़ डीजे साउंड से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा, जिस पर युवा थिरकते नजर आये़ नववर्ष को लेकर बच्चे व युवाओं में काफी उत्साह देखा गया़ लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी़ वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ पूजा करने को लेकर लोग सुबह ही स्नान कर मंदिर पहुंचने लगे थे़
देवघर/रांची : नववर्ष के पहले दिन शहरवासियों सहित विभिन्न राज्यों से आये भक्तों ने बाबा मंदिर में जलार्पण कर नये वर्ष की शुरुआत की. इस दौरान बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार को करीब 80 हजार लोगों ने जलार्पण किया. भक्तों की कतार सुबह तीन बजे ही बाबा मंदिर से करीब दो किमी दूर बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी. बाबा पर जलार्पण करने के बाद श्रद्धालु पिकनिक मनाने निकले. अहले सुबह से रात साढ़े आठ बजे मंदिर का पट बंद होने तक भक्त मंदिर पहुंचते रहे.
वहीं रूट लाइनिंग में चुस्त व्यवस्था के बीच भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए मंदिर तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. रूट लाइन में जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. डीसी व एसपी लगातार मंदिर से लेकर कतार तक का जायजा लेते रहे. बाबा मंदिर के अलावा मां पार्वती मंदिर, काली व बागलामुखी मंदिर में भी जलार्पण के लिए दिन भर भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें