रांची. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन सिर्फ धनबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुदीप कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बार काउंसिल के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी.
17 व 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. 19 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 26 जनवरी को अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 14 फरवरी को मतदान होगा. 19 फरवरी से मतों की गिनती शुरू होगी.