राजधानी को स्वच्छ बनाने में जुटा है रांची नगर निगम, आपका सहयोग भी जरूरी

स्वच्छता की अग्निपरीक्षा. दो दिन बाद शुरू हो जायेगी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ चार जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ शुरू होने जा रही है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा रांची नगर निगम को अपने राज्य के अन्य 42 नगर निकायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:06 AM
स्वच्छता की अग्निपरीक्षा. दो दिन बाद शुरू हो जायेगी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’
चार जनवरी से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018’ शुरू होने जा रही है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा रांची नगर निगम को अपने राज्य के अन्य 42 नगर निकायों से भी स्वच्छता के मामले में खुद को बेहतर साबित करना होगा. यानी रांची नगर निगम के साथ-साथ रांचीवासियों के लिए भी यह प्रतियोगिता काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रही है. ऐसे में लोगों को संकल्प लेना होगा कि वे राजधानी की छवि को पूरे देश में बेहतर बनाने में सहयोग करें.
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2016 में राजधानी रांची को 73 शहरों की सूची में 62वां स्थान मिला था. जबकि, स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2017 में रांची को 500 शहरों की की सूची में 113वां रैंक मिला था. चूंकि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में देश भर के 4041 नगर निकाय शामिल हैं, इसलिए खुद को सबसे स्वच्छ साबित करने के लिए रांची नगर निगम को पहले से भी ज्यादा मेहनत करनी होगी.
पिछली बार की प्रतियोगिताओं में मिली खराब रैंकिंग को देखते हुए रांची नगर निगम ने अभी से ही सुधार के शुरू कर दिये हैं. इसके तहत 33,000 से अधिक घरों में शौचालय और सड़कों के किनारे 80 से ज्यादा मॉडयूलर टॉयलेट बनवाये गये हैं. खुले में शौच करनेवालों के खिलाफ भी लगातार सख्ती बरती जा रही है. दुकानदारों के लिए दुकानों के आगे डस्टबिन रखना अनिवार्य किया गया है. रात्रि में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील : रांची नगर निगम लगातार शहरवासियों से अपील कर रहा है कि वे मोबाइल फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करें. अगर कहीं गंदगी दिखे, तो एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें. इसके अलावा शहर के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में ट्विन डस्टबिन लगाये जा रहे हैं. साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए सड़कों पर जगह-जगह होर्डिंग लगाये जा रहे हैं.
1000 अंक केवल आपके जवाब से मिलेंगे : स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम चार जनवरी के बाद कभी भी राजधानी रांची आ सकती है. टीम शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी. शौचालयों के निर्माण और उनकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. वहीं, सैकड़ों लोगों से शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित सवाल भी पूछेगी. अगर इन सवालों का जवाब सकारात्मक हुआ, तो रांची नगर निगम को 1000 अंक मिलेंगे. अगर लोगों के यह जवाब नकारात्मक हुए, तो शहर की रैंकिंग भी घटेगी.
लोगों से पूछे जायेंगे से सवाल
सवाल : क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है?
आपका जवाब हां हुआ, तो राजधानी रांची को 175 अंक दिये जायेंगे.
सवाल : क्या आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है?
अगर आपका जवाब हां है, तो 175 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल : इस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू कर दिया है?
अगर आपका जवाब हां है, तो 150 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल: क्या आप इस वर्ष अपने घर से अलग-अलग कूड़ा (गीला एवं सूखा) संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं?
अगर आपका जवाब हां हुआ, तो 175 अंक शहर को मिलेंगे.
सवाल: क्या आपको लगता है कि पिछले वर्ष की तुलना में खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या घटी है?
अगर अपाका जवाब हां है, तो 150 अंक आपके हाथ में हैं.
सवाल: क्या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ हैं?
अगर आपका जवाब हां हुआ तो 175 अंक राजधानी रांची को मिलेंगे.
शहरवािसयों से प्रभात खबर की अपील
जैसा की हम सभी को पता है कि पिछले दो वर्षों से हो रही स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में राजधानी रांची को बेहतर रैंक नहीं मिल रहा है. ऐसा नहीं कि रांची नगर निगम अपनी तरफ से कोशिशें नहीं कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हम अपने आसपास साफ-सफाई रखें. इससे न सिर्फ शहर की छवि सुधरेगी, बल्कि बीमारियां भी दूर रहेंगी. अत: प्रभात खबर शहरवासियों से अपील करता है कि शहर को स्वच्छ बनाने में रांची नगर निगम का सहयोग करें.

Next Article

Exit mobile version