झारखंड : उत्तर भारत में कोहरे के कारण घंटों विलंब से चल रही हैं ट्रेनें, विमान सेवाएं हो रहीं भी प्रभावित
रांची : उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली से रांची आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे यात्री परेशान हैं. मंगलवार को भी ट्रेनों के विलंब से रांची आने का सिलसिला जारी रहा. नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 5:45 घंटे विलंब से रांची आयी. उधर, सोमवार को आनेवाली आनंद […]
रांची : उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली से रांची आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे यात्री परेशान हैं. मंगलवार को भी ट्रेनों के विलंब से रांची आने का सिलसिला जारी रहा.
नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 5:45 घंटे विलंब से रांची आयी. उधर, सोमवार को आनेवाली आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार को रांची पहुंची. जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस हर दिन घंटों विलंब से आ रही है. इसके अलावा नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से आ रही है. वहीं, बिहार से विशेषकर रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी कोहरे के कारण विलंब से आ रही हैं.
रांची से भी विलंब से खुल रही हैं ट्रेनें : विलंब से आने के कारण रांची से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें विलंब से रवाना हो रही हैं. जबकि हटिया-आनंद विहार वाया बरकाकाना व रांची-कामख्या एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. हालांकि, रांची रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर नहीं पड़ रहा है. सिर्फ दिल्ली की अोर से आनेवाली ट्रेनें इससे अधिक प्रभावित हैं.
विमान सेवाएं हो रहीं भी प्रभावित
रांची : एयर इंडिया का दिल्ली-रांची (एआई417) विमान मंगलवार को दो घंटे देरी से रांची पहुंचा. विमान का रांची आगमन का समय दोपहर 12:45 बजे है, पर यह 2:45 बजे रांची पहुंचा. वहीं, इंडिगो का मुंबई-पटना-रांची (6ई-787) विमान 1:30 घंटे विलंब से रांची आया. विमान अपने निर्धारित समय शाम 4:15 बजे की जगह शाम 5:45 बजे रांची पहुंचा. वहीं, आधा दर्जन से अधिक विमान 15 से 30 मिनट विलंब से रांची पहुंचे.