आरके मिशन बनवायेगा 200 बोरा बांध

लुंडरी में तीन बोरा बांध का किया गया उद्घाटन चान्हो : प्रखंड के लुंडरी गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी, रांची के सौजन्य से बने तीन बोरा बांध का उद्घाटन मंगलवार को आश्रम के स्वामी वत्सानंद महाराज ने किया. इस अवसर पर आश्रम की अोर से बोरा बांध के निर्माण में श्रमदान करनेवाले गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 8:33 AM
लुंडरी में तीन बोरा बांध का किया गया उद्घाटन
चान्हो : प्रखंड के लुंडरी गांव में रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी, रांची के सौजन्य से बने तीन बोरा बांध का उद्घाटन मंगलवार को आश्रम के स्वामी वत्सानंद महाराज ने किया. इस अवसर पर आश्रम की अोर से बोरा बांध के निर्माण में श्रमदान करनेवाले गांव के 100 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप ऊनी तथा सूती वस्त्र का सेट वितरित किया गया. स्वामी वत्सानंद ने बताया कि इस वर्ष जल संरक्षण को लेकर आश्रम की ओर से क्षेत्र में 200 बोरा बांध के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अब तक लुंडरी सहित रांची जिले के तीन गांव में श्रमदान से छह बोरा बांध का निर्माण किया गया है. बोरा बांध के निर्माण में चार दिन का समय लगता है.
जिसे 25 ग्रामवासियों का दल पूरा करता है. इस दौरान प्रखंड प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया नीलम उरांव ने भी विचार व्यक्त किये. संचालन विवेकानंद संघ लुंडरी के सचिव सीटू उरांव ने किया. मौके पर अध्यक्ष बसंत उरांव, उपमुखिया सुनीता देवी, हरि भगत, चारो उरांव, चिलगु उरांव, सुशील भगत, उमेश भगत, विकास साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version