जनता के हितों की अनदेखी कर रही है रघुवर सरकार

तमाड़/बुंडू. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का मंगलवार को तमाड़ के रायडीह चौक व बुंडू में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. सरकार ने पूंजीपतियों के इशारे पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास किया. भूमि अधिग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 8:33 AM
तमाड़/बुंडू. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार का मंगलवार को तमाड़ के रायडीह चौक व बुंडू में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. सरकार ने पूंजीपतियों के इशारे पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रयास किया. भूमि अधिग्रहण कानून की आत्मा मार कर भूमि अधिग्रहण बिल विधानसभा में पेश किया.
अब सरकार दशकों पूर्व की गयी गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने का काम कर रही है. अपने पूंजीपति आकाओं को खुश करने के लिए जनता के हितों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं व सरकार विज्ञापन के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने की बात करती है. भाजपा नीत सरकार ने विकास के नाम पर लूट मचा रखी है. बिना पैसे के कहीं काम नहीं हो रहा है. पंचायत से लेकर जिला तक अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से आह्वान किया कि झारखंड की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहें. गांव-गांव तक पार्टी की नीतियों को पहुंचायें. घर के सामने पार्टी का झंडा लगायें. एक कार्यकर्ता पांच लोगों को पार्टी से जोड़े. इस अवसर पर पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, नियल तिर्की, अशोक चौधरी, प्रकाश उरांव, क्षेत्र मोहन मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष संजय सेठ, बुंडू अध्यक्ष मनोहर महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version