रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नगर आयुक्त ने फ्लाई ओवर के निर्माण को शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य को शुरू कराने को कहा है.
गौरतलब है कि कांटाटोली फ्लाई अोवर निर्माण के पहले चरण में पाइल टेस्टिंग (पिलर की खुदाई) और कलवर्ट चौड़ीकरण का काम किया जायेगा. पिलर की खुदाई से पूर्व मिट्टी की जांच भी की जानी है. मिट्टी की जांच के लिए मशीन मंगायी गयी है, जो तीन-चार दिन में रांची पहुंच जायेगी.
मशीन से 20 फीट नीचे की मिट्टी निकाल कर जांच की जायेगी. मिट्टी निकाल कर यह देखा जायेगा कि मिट्टी फ्लाई ओवर के लिए खड़ा किये जानेवाले पिलर का वजन सह पायेगा या नहीं. इसके अलावा कांटाटोली के पास कलवर्ट चौड़ीकरण का काम भी शीघ्र ही किया जायेगा, जिसके लिए निगम की टीम बनायी जायेगी. कलबर्ट चौड़ीकरण के कार्य में इंफोर्समेंट टीम भी सहयोग करेगी.