झारखंड : ओड़िशा की कंपनी ने जमा किये 7.30 करोड़

राजेश कुमार रांची : मिड डे मिल का 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को राहत मिली है. ओड़िशा की नवदुर्गा कंपनी ने डीआरटी (डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल) के आदेश के बाद लगभग 7.30 करोड़ रुपये जमा किये हैं. अब भी तीन करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 7:21 AM
राजेश कुमार
रांची : मिड डे मिल का 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) को राहत मिली है. ओड़िशा की नवदुर्गा कंपनी ने डीआरटी (डेब्ट्स रिकवरी ट्रिब्यूनल) के आदेश के बाद लगभग 7.30 करोड़ रुपये जमा किये हैं.
अब भी तीन करोड़ रुपये जमा करना बाकी है. जबकि केनरा बैंक से जानकारी मांगी गयी है कि नव दुर्गा ने बाकी पैसा किस-किस बैंक खाते में ट्रांसफर किये हैं.
1.83 करोड़ रुपये हुए सीज : इधर, सीबीआइ ने भानु कंस्ट्रक्शन के एचडीएफसी खाते में पड़े 1.83 करोड़ रुपये को सीज कर दिया है. इस पैसे को अब कोई निकाल नहीं सकेगा. अब तक 77 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई थी. 7.30 करोड़ और 1.83 करोड़ के बाद कुल मिला कर 86.13 करोड़ रुपये रिकवरी माना जा रहा है. आने वाले दिनों में यह पैसा एसबीआइ के खाते में आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version