Advertisement
झारखंड : 10:30 बजे जेल से कोर्ट के लिए निकले लालू प्रसाद
रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बुधवार (तीन जनवरी) को सजा सुनायी जानी थी. इसको लेकर सुबह 10:30 बजे लालू प्रसाद सूमो गाड़ी पर सवार होकर सिविल कोर्ट के लिए निकले. जेल गेट के तीसरे स्तर की सुरक्षा पार कर गेट के बाहर जैसे ही […]
रांची : चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बुधवार (तीन जनवरी) को सजा सुनायी जानी थी. इसको लेकर सुबह 10:30 बजे लालू प्रसाद सूमो गाड़ी पर सवार होकर सिविल कोर्ट के लिए निकले.
जेल गेट के तीसरे स्तर की सुरक्षा पार कर गेट के बाहर जैसे ही गाड़ी पहुंची, राजद विधायक, नेता और कार्यकर्ता गाड़ी के सामने आ गये और लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस के जवानों को हल्का बल प्रयाेग करना पड़ा़ वहां से उनकी गाड़ी जैसे ही आगे निकली, उसके पीछे-पीछे राजद विधायक, पूर्व मंत्री व नेता अपनी-अपनी गाड़ी से चलने लगे.
लालू प्रसाद को बूटी मोड़, रिम्स व करमटोली होते हुए कोर्ट ले जाया गया़ हालांकि इस मामले में फैसला नहीं सुनाया गया. इसके बाद 11:40 बजे लालू कोर्ट से जेल के लिए निकले़ उन्हें भारी सुरक्षा के बीच जेल लाया गया़ जेल में उस दौरान काफी कार्यकर्ता मौजूद थे़ यहां फिर से नारे लगाये गये. कुछ देर के लिए जेल गेट के पास सूमो को रोका गया था़
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : इस दौरान दो अत्याधुनिक गन से लैस जवान सहित अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था. कोर्ट परिसर व आसपास करीब 300 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है़
कोर्ट परिसर में करीब 150 पुलिसकर्मी व जयपाल सिंह स्टेडियम, रेडिमय चौक व एसबीआइ की ओर से कोर्ट में प्रवेश करने वाले मुख्य गेट पर 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी़ कोर्ट में डीएसपी स्तर के कई अधिकारी को भी लगाया गया था़ जेल परिसर में तीन लेयर की सुरक्षा में तीन बटालियन फोर्स की तैनाती पहले से है़ जैप, रैप व जिला पुलिस के जवान पहले से तैनात है़ बुधवार को एक बटालियन अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement