विपक्ष मुद्दा विहिन नहीं, भाजपा को जमीनी सच्चाई दिख नहीं रही: कांग्रेस
रांची : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के चश्मे पर सत्ता का मुलम्मा चढ़ा है, इसलिए विपक्ष मुद्दा विहिन दिख रहा है़ दरअसल सत्ता के नशे में भाजपा को जमीनी सच्चाई नजर नहीं आ रही है़ भाजपा के अंदर घबराहट और छटपटाहट है़ इस पर परदा डालने के लिए भाजपा […]
रांची : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के चश्मे पर सत्ता का मुलम्मा चढ़ा है, इसलिए विपक्ष मुद्दा विहिन दिख रहा है़ दरअसल सत्ता के नशे में भाजपा को जमीनी सच्चाई नजर नहीं आ रही है़ भाजपा के अंदर घबराहट और छटपटाहट है़ इस पर परदा डालने के लिए भाजपा के नेता बयानबाजी कर रहे है़ं कांग्रेस प्रवक्ता श्री प्रसाद ने कहा कि 2016-17 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की थी़ मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा बिल्कुल उलट है़
रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की हालत बदहाल है़ भुखमरी से हुई मौत और किसानों की आत्महत्या के मामले लगातार सुर्खियों पर रहे है़ं मनरेगा के तहत मिलने वाली मज़दूरी हो या कौशल विकास के तहत मिलनेवाले रोजगार हों, निराशाजन रही है़ श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार के कुछ फैसलों को जनता ने सिरे से नकार दिया है़
सी एन टी-एस पी टी एक्ट संशोधन के मुद्दे एवं भूमि अधग्रिहण के मामले में सरकार बैक फुट पर गयी और विपक्ष को मिले अपार समर्थन के कारण ही सरकार और सत्ताधारी दल में घबराहट है़ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा किआदिवासी और दलितों में रोजगार का अभाव उन्हें पलायन को मजबूर कर रहा है़ विभागीय नौकरियों के साथ साथ झारखंड में मनरेगा से मिलने वाले रोजगार का औसत पिछले तीन सालों में काफी गिरा है़
राज्य में आदिवासी और दलितों की एक बड़ी संख्या रोजगार से वंचित है़ सिस्टम की गड़बड़ी और सरकार के आदेश पर 11 लाख 64 हजार लोगों का राशन कार्ड रद्द किया गया़ इसकी वजह से और भी कई मौत हो सकती है, क्योंकि इससे लाखों परिवार पर भुखमरी का संकट आ गया है़