राज्यपाल से मिले सेवानिवृत्त विवि शिक्षक

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को सेवानिवृत्त विवि शिक्षक का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिला. शिक्षकों ने राज्यपाल से छठे वेतनमान के तहत जनवरी 2006 से पेंशन निर्गत करने की मांग की. कहा कि उनलोगों ने इस संबंध में कई बार विवि व सरकार से संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:23 AM
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू से बुधवार को सेवानिवृत्त विवि शिक्षक का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिला. शिक्षकों ने राज्यपाल से छठे वेतनमान के तहत जनवरी 2006 से पेंशन निर्गत करने की मांग की. कहा कि उनलोगों ने इस संबंध में कई बार विवि व सरकार से संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इससे पेंशनरों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.
राज्यपाल ने सारी बातें सुनने के बाद कहा कि वित्त विभाग की अनुशंसा के बाद इस मुद्दे को कैबिनेट में रखना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की सभी समस्याअों के संंबंध में राज्य सरकार व उच्च शिक्षा सचिव से बात की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुशीला राय, डॉ बब्बन चौबे, डॉ एमपी शर्मा, डॉ फिरोज अहमद, डॉ गौरी घोष, डॉ असित विश्वास, डॉ अोएम श्रीवास्तव, डॉ युगल प्रसाद शामिल थे.