चेंबर भवन में बीएसएनएल की टेलीफोन अदालत कल

रांची : चेंबर भवन में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बीएसएनएल का टेलीफोन अदालत लगेगा. चेंबर के टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति के चेयरमैन मनोज बजाज और आनंद मानिक ने कहा कि कैंप के माध्यम से व्यापारी बंद हुए फोन को वापस चालू करा सकते हैं. पुराने बकाये बिल का भुगतान नियमानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 9:24 AM
रांची : चेंबर भवन में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बीएसएनएल का टेलीफोन अदालत लगेगा. चेंबर के टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति के चेयरमैन मनोज बजाज और आनंद मानिक ने कहा कि कैंप के माध्यम से व्यापारी बंद हुए फोन को वापस चालू करा सकते हैं. पुराने बकाये बिल का भुगतान नियमानुसार छूट के अनुसार भुगतान कर सकते हैं. नये लैंडलाईन कनेक्शन, ब्रॉडबैंड, वाइमैक्स ले सकते हैं. बीएसएनएल का नया सिम (प्रीपेड/पोस्टपेड) भी ले सकते हैं.
फिल्म उप समिति की बैठक : बुधवार को चेंबर भवन में फिल्म, कला, संस्कृति और खेलकूद उप समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चेयरमैन आनंद जालान ने किया. निर्णय लिया गया कि झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फरवरी के अंत में किया जायेगा. रांची के सिनेमा हॉल में आयोजन होगा. झारखंड क्षेत्र में बननेवाली फिल्में व कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा.
इस्टेट प्लाजा परिसर में बीएसएनएल ने खोला नया दूरभाष केंद्र
बीएसएनएल ने कांटाटोली चौक के पास इस्टेट प्लाजा परिसर में नया दूरभाष केंद्र बुधवार को खोला. उदघाटन झारखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने किया. रांची के महाप्रबंधक अरबिंद प्रसाद ने कहा कि इस नये केंद्र से लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड के अलावा एफटीटीएच, लीज्ड लाइन, एमपीएलएस वीपीएन आदि सेवाएं उपभोक्ताओं को मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version