रेलवे स्टेशन पर आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन नौ को
रांची : आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन नौ जनवरी को दिन के 11 बजे होगा. डीआरएम विजय कुमार गुप्ता इसका उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यालय रांची रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के समीप खुल रहा है. इस कार्यालय के खुलने से ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों […]
रांची : आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन नौ जनवरी को दिन के 11 बजे होगा. डीआरएम विजय कुमार गुप्ता इसका उदघाटन करेंगे. इस अवसर पर रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह कार्यालय रांची रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के समीप खुल रहा है.
इस कार्यालय के खुलने से ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों की शिकायतें काफी हद तक कम होगी. यहां एरिया मैनेजर युवराज मिंज के अलावा अन्य दो अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. उधर, तैयारियों का जायजा लेने के लिए जीजीएम देवाशीष चंद्रा भी रांची आ रहे हैं. वे भी उदघाटन के मौके पर उपस्थित रहेंगे.