चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को कल दो बजे सुनायी जायेगी सजा

3.43 PM:लालू की सजा का एलान कल दो बजे होगा और बाकी छह आरोपियों पर सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. 3.35PM:कोर्ट परिसर में एक वकील ने बताया कि चार लोगों की सजा पर सुनवाई पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को मेडिकल ग्राउंड पर कम से कम सजा दी जाये. 3.26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 11:36 AM

3.43 PM:लालू की सजा का एलान कल दो बजे होगा और बाकी छह आरोपियों पर सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

3.35PM:कोर्ट परिसर में एक वकील ने बताया कि चार लोगों की सजा पर सुनवाई पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को मेडिकल ग्राउंड पर कम से कम सजा दी जाये.

3.26 PM : 3.26 PM:कोर्ट परिसर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं

3.15 PM:लालू प्रसाद यादव के वकील अदालतमें मौजूद

रांची : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा पर ऐलान अब शनिवार को दोपहर दो बजे होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लालू प्रसाद यादव की आज पेशी हुई.सुनवाईकेबाद मीडिया के सामने आकर लालूकेवकील ने बयान दिया कि सजा का एलान कलदिनमेंदो बजे किया जायेगा. इससे पहले, लालू के वकीलचितरंजनसिन्हा की ओर से कोर्ट के समक्ष एक याचिका दी गयी है जिसमें कहा गया है कि वे गंभीर बीमारी से पीड़ित है, अत: उन्हें कम से कम सजा दी जाए. लालू ने लंग्स इंफेक्शन, हाइपर टेंशन, हार्ट सर्जरी जैसी बीमारियों का हवाला दिया है और सजा कम से कम देने की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि मेरे इस घोटाले से कोई लेना देना नहीं है. मेरी उम्र और हेल्थ को देखते हुए सजा का ऐलान किया जाए.

सुनवाई पूरी होने से पहले क्या हुआ

इससे पहले राजद नेता भोला यादव ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा था कि हमें अभी तक नहीं पता कि लालू यादव को कोर्ट ले जाया जाएगा या नहीं. राजद नेता रामचंद्र पूर्वे चंद्र ने कहा है कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा और वे हमारे कल की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआ लालू के साथ है. लालू को न्याय मिलेगा. कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है.

जज को फोन किये जाने के मामले पर राजद नेतारघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि यह साजिश भाजपा और जेडीयू की हो सकती है. आपको बता दें कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान जज ने लालू प्रसाद यादव से कहा था कि आपके समर्थकों ने फोन किया था. वहीं राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि फोन करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि न्यायिक व्यवस्था में कोई बेचारा नहीं होता है, न्यायपालिका सभी को समान अवसर प्रदान करती है. लालू को भी चारा घोटाला मामले में अपना पक्ष रखने का अवसर मिला था जो सही से नहीं रख पाए.

इससे पहले चारा घोटाला (आरसी 64ए/96) मामले में दोषी करार पांच अभियुक्तों के सजा के बिंदु पर बहस गुरुवार को हुई. इनमें बेक जूलियस, गोपीनाथ दास, ज्योति कुमार झा, कृष्ण कुमार और जगदीश शर्मा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version