11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चारा घोटाला : कोर्ट में जमे रहे नेता व समर्थक, पर नहीं आये लालू

पुलिस छावनी में तब्दील था सिविल कोर्ट परिसर, सुबह से ही उमड़ रही थी भीड़ रांची : चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद को लेकर शुक्रवार को फैसला सुनाया जाना था. शुक्रवार को एक बार फिर सिविल कोर्ट परिसर में सुबह से ही लालू के समर्थकों के […]

पुलिस छावनी में तब्दील था सिविल कोर्ट परिसर, सुबह से ही उमड़ रही थी भीड़
रांची : चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद को लेकर शुक्रवार को फैसला सुनाया जाना था. शुक्रवार को एक बार फिर सिविल कोर्ट परिसर में सुबह से ही लालू के समर्थकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसी बीच राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा समर्थकों के साथ पहुंचे. थोड़ी देर बाद राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोर्ट पहुंचे. हालांकि कुछ समर्थक पसोपेश में भी दिखे.
वे लोग मीडियाकर्मियों से जानकारी ले रहे थे कि लालू आयेंगे या नहीं. वहीं दूसरी ओर नेता भी लगातार मोबाइल पर पल-पल की सूचना लेते देखे गये. अचानक रघुवंश प्रसाद सिंह के आने के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ उनकी तरफ दौड़ पड़ी. कार्यकर्ता उनसे लालू प्रसाद की ताजा जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की खबर आयी, नेताओं व कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. कई नेता काॅन्फ्रेंसिंग रूम के पास इस आस में खड़े थे कि उन्हें आदेश की जानकारी मिल सके. फिर पता चला कि लालू प्रसाद की सुनवाई शनिवार को होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे : लालू प्रसाद के आने को लेकर सिविल कोर्ट परिसर पुलिस छावनी के रूप में तब्दील रहा. काफी संख्या में महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया था.
वहीं, परिसर में भीड़ होने से मूंगफली व चाय बेचने वालों को खूब फायदा हो रहा था. खास कर चाय की दुकानों पर नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही थी. आलम यह था कि सिविल कोर्ट भवन के सभी फ्लोर पर लोगों की भीड़ जमी रही.
लालू को फंसाया गया है : रघुवंश
राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद को फंसाया गया है. उन्होंने सीबीआई के पूर्व निदेशक बीआर लाल द्वारा लिखी पुस्तक ‘हू ओन्स सीबीआई’ का जिक्र करते हुए कि श्री लाल ने अपनी किताब में उल्लेख किया है कि राजनीतिक आकाओं के इशारे में सीबीआई किसी को फंसाती है या छोड़ती है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने भी कहा था कि चारा घोटाले में मुझे और लालू प्रसाद को फंसाया गया है.
एक लाख 76 हजार करोड़ का टू-जी घोटाले में सीबीआई की करतूत का भंडाफोड़ हुआ है. इधर नोटिस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट का नोटिस मिल गया है. 23 जनवरी को हाजिर होना है.
खरमास के बाद जनता के बीच जायेंगे राजद नेता: भोला
रांची : जेल गेट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू के लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर रहे भोला यादव ने कहा कि बैठक में जो निर्णय होगा वह तो सर्वमान्य है ही, लेकिन खरमास के बाद राजद के बड़े व दिग्गज नेता जनता के बीच जायेंगे और भाजपा सरकार द्वारा लालू को यातना दिये जाने की बात लोगों को बतायेंगे. यह 2019 के चुनाव के पहले का एक्सरसाइज भी होगा. उन्होंने कहा कि जनता के सामने जाकर अपना पक्ष रखते हुए विरोधियों को जवाब देंगे.
लालू ने सजा के पूर्व भगवान शंकर की पूजा की
लालू प्रसाद सुबह करीब 6:30-7:00 बजे जगे. थोड़ी देर बाहर टहलने के बाद पुन: सेल में आये और चाय की चुस्की के साथ अखबार पढ़ा. जेल सूत्राें के अनुसार दिन के दस बजे गरम पानी से स्नान किया. उसके बाद जेल में पीपल पेड़ के नीचे स्थापित भगवान शंकर की मूर्ति व शिवलिंग की पूजा की.
उसके बाद नाश्ता किया. उन्हें पता था कि द्वितीय पाली में फैसला सुनाया जाना है, इसलिए नाश्ते के बाद थोड़ा आराम किया. हालांकि डेढ़ बजे तक जेल प्रशासन को भी यह जानकारी नहीं थी कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लालू की पेशी होगी. दो बजे के करीब जेल प्रशासन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जानकारी हुई. बाद में जेल में बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में लालू प्रसाद, आरके राणा व जगदीश प्रसाद को ले जाया गया और सुनवाई शुरू हुई.
राबड़ी आवास से लौटे कार्यकर्ता राजद की बैठक आज
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रांची कोर्ट द्वारा शुक्रवार को सजा नहीं सुनायी गयी.राबड़ी आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि लालू प्रसाद की जमानत मंजूरी मिलेगी और वह खुश होकर लौटेंगे. यहां पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ता यह कहते हुए लौट गये कि उनके नेता के पक्ष में शनिवार को जरूर फैसला होगा.
इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि राजद ने पार्टी के आगे कार्यक्रमों की रणनीति तैयार करने के लिए सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक बुलायी है. इसमें पार्टी द्वारा मकर संक्रांति के बाद निकाले जानेवाले न्याय यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का निर्धारण होगा. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे.
युवा राजद ने न्यायपालिका से गुहार लगाते हुये कहा है कि लालू प्रसाद जनप्रिय नेता हैं. उन्हें राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा फंसाया गया है. इसलिए उनके स्वास्थ्य को देखते हुये कम से कम सजा सुनायी जाये.
राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर शुक्रवार को युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कई पोस्टर हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुये लालू प्रसाद की रिहाई के लिए न्यायपालिका से गुहार लगायी. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ देश के करोड़ों लोगों की दुआ है.
उन्हें तीन वर्ष से भी कम की सजा होगी और जल्द जेल से रिहा होंगे. युवा राजद परिवार को न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है. इस मौके पर युवा राजद के मो इकबाल अहमद, पीके चौधरी, डाॅ प्रेम कुमार गुप्ता, विक्की यादव, कृष्णराज उर्फ रामराज, मिंकू यादव, अमित सिंह, मनोज यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सीबीआई जज को फोन किये जाने से राजद का इंकार
पटना : चारा घोटाला मामले लालू प्रसाद की पैरवी के लिए जज के पास पैरवी के फोन के आरोपों पर राजद नेताओं ने सफाई दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसी साजिश भाजपा के लोग ही कर सकते हैं. भाजपा चाहती है कि जज साहब गुस्से में आकर लालू प्रसाद को कड़ी सजा दे दें. वहीं, पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि राजद के किसी नेता ने फोन नहीं किया.
अगर किसी ने फोन किया है तो जज को चुप्पी तोड़ कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. लालू को कम सजा की उम्मीद जताते हुए शिवानंद तिवारी ने मधु कोड़ा के मामले का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जब कोड़ा को जमानत मिल सकती है तो लालू को क्यों नहीं? शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर ऐसा कोई फोन किया गया है तो जज को कार्रवाई करनी चाहिए.
विदित हो कि चारा घोटाले की सुनवाई कर रहे सीबीआइ की विशेष अदालत के जज ने गुरुवार को कोर्ट रूम में लालू से कहा था कि आपके लोगों का फोन भी आ रहा है, लेकिन मैं फैसला विधि सम्मत लूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें