पागल के वेश में छीन लिया मोबाइल, पुलिस ने पकड़ा

रांची : पिस्का मोड़ के पास पागल के वेश में शुक्रवार शाम सात बजे महिला नयनतारा का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे संजय प्रसाद को ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पंडरा पुलिस के हवाले कर दिया़ उसके पास से महिला के माेबाइल सहित पांच मोबाइल बरामद किया गया है़ ट्रैफिक एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 7:16 AM
रांची : पिस्का मोड़ के पास पागल के वेश में शुक्रवार शाम सात बजे महिला नयनतारा का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे संजय प्रसाद को ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पंडरा पुलिस के हवाले कर दिया़
उसके पास से महिला के माेबाइल सहित पांच मोबाइल बरामद किया गया है़ ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह व ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने ट्रैफिक पुलिस की इस कार्य की सराहना की है़
मोबाइल छीन कर भाग रहे आरोपी संजय प्रसाद को एएसआइ मनोहर राय, सिपाही अजय कुमार यादव व रामाकांत कुमार ने खदेड़ कर पकड़ा और डायल 100 को सूचना दी़ तुरंत पीसीआर के जवान पहुंचे और आरोपी को पंडरा थाना पहुंचाया़ एएसआइ मनोहर राय ने बताया कि महिला अॉटो से रातू रोड स्थित ग्लेक्सिया मॉल से आइटीआइ जा रही थी़ दुर्गा मंदिर के पास पागल के वेश में संजय प्रसाद ऑटो में पीछे की सीट पर बैठ गया़ महिला के साथ एक बच्चा भी था़ पिस्का मोड़ के पास महिला बच्चा संभालने लगी और मोबाइल सीट पर रख दी़
तभी संजय प्रसाद मोबाइल लेकर भाग गया़ महिला ने शाेर मचाया, तो पिस्का मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी दौड़ा कर पागल के वेश में संजय प्रसाद को पकड़ लिया. पहले तो वह मोबाइल लेने की बात से इनकार करता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी गठरी को चेक किया गया, तो महिला के मोबाइल सहित पांच मोबाइल बरामद हुआ़ पंडरा पुलिस मामले की जांच कर रही है़

Next Article

Exit mobile version