झारखंड : हाइकोर्ट के तीनों नवनियुक्त न्यायाधीश आज लेंगे शपथ
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश राजेश कुमार, कैलाश प्रसाद देव व अनुभा रावत चाैधरी छह जनवरी को दिन के 11 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित होनेवाले समारोह में एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायेंगे. नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार व संबंधी भी […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश राजेश कुमार, कैलाश प्रसाद देव व अनुभा रावत चाैधरी छह जनवरी को दिन के 11 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. हाइकोर्ट के व्हाइट हॉल में आयोजित होनेवाले समारोह में एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायेंगे. नवनियुक्त न्यायाधीशों के रिश्तेदार व संबंधी भी समारोह में शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हाइकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल सहित 14 न्यायाधीश कार्यरत हैं. तीन नये जज मिलने के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 17 हो जायेगी. हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 25 पद स्वीकृत है. उधर नवनियुक्त न्यायाधीशों के आवास पर देर शाम तक बधाई देने के लिए रिश्तेदार व शुभचिंतक आते रहे.
कैलाश प्रसाद देव : देवघर के जसीडीह थाना के संग्राम नाैढ़िया गांव के निवासी कैलाश प्रसाद देव का जन्म एक अगस्त 1967 को हुआ था. श्री देव की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा देवघर, मुंगेर, भागलपुर, गया, पटना, बोकारो में हुई थी. रामजस कॉलेज दिल्ली से स्नातक करने के बाद लॉ की डिग्री हासिल की. उन्होंने वर्ष 1996 में देवघर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की.
फिर पटना हाइकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. झारखंड हाइकोर्ट की स्थापना के बाद श्री देव ने यहां वकालत शुरू की. हाइकोर्ट में सीबीआइ अधिवक्ता के रूप में श्री देव ने जनवरी 2015 से लेकर अब तक विभिन्न मामलों की पैरवी की है.
अनुभा रावत चाैधरी : पटेल पार्क हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी अनुभा रावत चाैधरी रांची में पली-पढ़ी हैं. प्रारंभिक शिक्षा गुरुनानक स्कूल से हुई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय से अनुभा ने भाैतिकी शास्त्र में स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद विधि की डिग्री लेने के बाद वर्ष 1995 से वकालत की शुरुआत की थी. उन्होंने पटना हाइकोर्ट की रांची पीठ में वकालत शुरू की.
भारत सरकार की अधिवक्ता के रूप में श्रीमती चाैधरी ने विभिन्न मामलों में पैरवी की. वे विभिन्न बैंकों के पैनल अधिवक्ता भी रही हैं. श्रीमती चाैधरी जनहित के कई मामलों में एमिकस क्यूरी भी रही हैं. कई मामलों में न्याय मित्र की भूमिका निभायी हैं. वे झारखंड लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी (झालसा) के बोर्ड की सदस्य भी हैं.
राजेश कुमार : राजगीर नालंदा के नयी पोखर (पुराना न्याय पोखर) गांव निवासी राजेश कुमार का जन्म 26 अक्तूबर 1968 को हुआ था. पिता बिंदेश्वरी सिंह व माता शर्मिला सिंह के पुत्र राजेश की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा रांची में हुई थी.
राजेश कुमार ने गाैरीदत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय रातू रोड से हाइस्कूल की पढ़ाई की. सेंट जेवियर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गये. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से मैथेमेटिकल स्टेटिटिक्स से स्नातक की डिग्री ली. वर्ष 1993 में कैंपस अॉफ लॉ, नॉर्थ कैंपस दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि की डिग्री हासिल की.
जनवरी 1994 में दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी. वर्ष 1996 में पटना हाइकोर्ट की रांची पीठ में प्रैक्टिस की शुरुआत की थी. 20 वर्षों से वकालत कर रहे श्री कुमार ने हाइकोर्ट के अलावा विभिन्न ट्रिब्यूनलों में मामलों की सुनवाई में पैरवी की. वर्तमान में झारखंड सरकार के अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे.