रांची : जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर सभी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई आठ जनवरी तक स्थगित कर दी है. नौ जनवरी से प्राथमिक कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित होंगी. समय में यह परिवर्तन 15 जनवरी तक के लिए किया गया है. छठी कक्षा से लेकर 10वीं, 11वीं, 12वीं की कक्षाओं का समय भी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक तय कर दिया गया है.
16 जनवरी के बाद मौसम में परिवर्तन नहीं होने पर सभी कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जायेंगी. उपायुक्त मनोज कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से शुक्रवार को कार्यालय आदेश जारी किया गया है. इसकी सूचना सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों के प्राचार्य और विद्यालय प्रबंधन को दे दी गयी है.