10 जनवरी से ऑनलाइन भरा जा सकेगा मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा 2018 का परीक्षा फॅार्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. इस वर्ष परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. यह फॉर्म जैक की वेबसाइट (www.jac.nic.in) और (www.jac.jharkhand.gov.in) पर उपलब्ध होगा. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 10 जनवरी से 17 जनवरी तक जमा होगा. विलंब शुल्क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 8:21 AM
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा 2018 का परीक्षा फॅार्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. इस वर्ष परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. यह फॉर्म जैक की वेबसाइट (www.jac.nic.in) और (www.jac.jharkhand.gov.in) पर उपलब्ध होगा. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 10 जनवरी से 17 जनवरी तक जमा होगा.
विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 18 जनवरी से 20 जनवरी तक जमा किये जा सकेंगे. राज्य में पहली बार मैट्रिक का ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा.
वैसे पूर्ववर्ती विद्यार्थी
(पंजीयन वर्ष 2014) जिनके तीन वर्ष की सूचीकरण अवधि समाप्त हो गयी है, उनका
पुनर्पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र भी ऑनलाइन भरा जायेगा.
जैक ने कहा है कि पंजीयन में त्रुटि संशोधन प्रक्रिया पूरी होने के बाद
भी कुछ छात्रों का पंजीयन में त्रुटि रह गयी है. इस त्रुटि के संशोधन
के लिए जैक की वेबसाइट पर फार्मेट ए तथा बी दो प्रकार का प्रपत्र अपलोड
किया गया है. जिन विद्यार्थियों का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, कोटि
या श्रेणी में सुधार की आवश्यकता है, वे फार्मेट ए का प्रयोग करते हुए
डीइओ से अनुमोदित करवा कर
ithelp.jec@gmail.comपर
भेज सकते हैं. यह 15 जनवरी तक ही स्वीकार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version