प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों का तबादला
रांची : कोल इंडिया ने चीफ मैनेजर (इ-7) से जनरल मैनेजर (इ-8) के पद पर प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों का तबादला दूसरी कंपनियों में किया है. जबकि कई अधिकारियों को उसी कंपनी में रहने दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें सीसीएल और सीएमपीडीआइ के भी कई अधिकारी शामिल हैं. सीएमपीडीअाइ में […]
रांची : कोल इंडिया ने चीफ मैनेजर (इ-7) से जनरल मैनेजर (इ-8) के पद पर प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों का तबादला दूसरी कंपनियों में किया है. जबकि कई अधिकारियों को उसी कंपनी में रहने दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसमें सीसीएल और सीएमपीडीआइ के भी कई अधिकारी शामिल हैं. सीएमपीडीअाइ में कार्मिक विभाग में पदस्थापित डॉ किरण को आइआइसीएम तथा पर्यावरण विभाग के पुष्कर को उसी कंपनी में रखा गया है.
सीसीएल के अधिकारी
वित्त
नाम कहां गये
शंभु नाथ शॉ सीएमपीडीआइ
राजेंद्र सिंह सीसीएल
पर्यावरण
जीएस तोपागी एसइसीएल
मेडिकल
डॉ मंजुश्री सिंह सीसीएल
डॉ डीएलजी चौहान सीसीएल
डॉ सुमन सिन्हा सीसीएल
डॉ मंजु मिश्रा सीसीएल
पर्सनल
नाम कहां गये
अनिल कुमार सिंह सीसीएल
मंजुला शर्मा सीसीएल
विनिता शरण सीसीएल
संतोष कुमार सिंह बीसीसीएल
सुनिता मेहता सीएमपीडीआइ
उमेश सिंह सीसीएल
पार्थ भट्टाचार्या सीसीएल
पीके परीदा सीसीएल
अमृत टोपनो इसीएल
पीसी सेठी एमसीएल
रश्मि दयाल सीसीएल