दारोगा परीक्षा : फिजिकल टेस्ट के लिए समिति गठित

रांची़ झारखंड संयुक्त अवर निरीक्षक(दारोगा) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्रतिभागियों की शारीरिक जांच परीक्षा के लिए डीआइजी अमोल वेनुकांत होमकर की अध्यक्षता में चयन पर्षद का गठन किया गया है़ शारीरिक जांच परीक्षा विभिन्न क्षेत्रीय मुख्यालय में होगी. ... गौरतलब है कि यह परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गयी थी़ इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 8:27 AM

रांची़ झारखंड संयुक्त अवर निरीक्षक(दारोगा) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्रतिभागियों की शारीरिक जांच परीक्षा के लिए डीआइजी अमोल वेनुकांत होमकर की अध्यक्षता में चयन पर्षद का गठन किया गया है़ शारीरिक जांच परीक्षा विभिन्न क्षेत्रीय मुख्यालय में होगी.

गौरतलब है कि यह परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गयी थी़ इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रीय मुख्यालय में शारीरिक जांच परीक्षा के लिए ग्राउंड स्थल का चयन करने से लेकर सभी तरह की व्यवस्था कर आयोग को सूचित करने की बात भी कही गयी है़