बीएसएनएल ने चेंबर भवन में लगायी टेलीफोन अदालत

रांची : झारखंड चेंबर और बीएसएनएल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चेंबर भवन में टेलीफोन अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर पुराने कटे हुए फोन चालू करने, पुराने बकाया बिल और नये टेलीफोन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, लीज्ड लाइन, मोबाइल कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गयी. कई व्यापारियों ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 8:28 AM
रांची : झारखंड चेंबर और बीएसएनएल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चेंबर भवन में टेलीफोन अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर पुराने कटे हुए फोन चालू करने, पुराने बकाया बिल और नये टेलीफोन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच, लीज्ड लाइन, मोबाइल कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गयी.
कई व्यापारियों ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराया गया. बीएसएनएल के डीजीएमएसआर उपाध्याय, एसके भगत और रवींद्र झा ने संयुक्त रूप से कहा कि बीएसएनएल का मतलब ‘व्यापारी संग नयी लकीर खींचना’ है. टाटीसिलवे में पुल निर्माण के कारण काफी केबल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
चेंबर के टेलीकम्यूनिकेशन उप समिति के चेयरमैन मनोज बजाज और आनंद मानिक ने कहा कि आठ और नौ जनवरी को चेंबर भवन में मोबाइल को आधार से लिंक कराया जा सकेगा. मौके पर बीएसएनएल की ओर से रामलाल महतो, बीके त्रिपाठी, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, एसके सिंह, आदित्यनाथ मिश्रा, राजदेव प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version