13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स ब्लड बैंक में कभी भी खत्म हो सकता है स्टॉक

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में खून की कमी हो गयी है. ब्लड बैंक में कई ब्लड ग्रुप के खून का स्टॉक दहाई के नीचे पहुंच गया है. फिलहाल यहां के ब्लड बैंक में खून का कुल स्टॉक 136 यूनिट है. इसमें 123 पॉजिटिव और 13 निगेटिव ब्लड ग्रुप की यूनिट मौजूद […]

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में खून की कमी हो गयी है. ब्लड बैंक में कई ब्लड ग्रुप के खून का स्टॉक दहाई के नीचे पहुंच गया है. फिलहाल यहां के ब्लड बैंक में खून का कुल स्टॉक 136 यूनिट है. इसमें 123 पॉजिटिव और 13 निगेटिव ब्लड ग्रुप की यूनिट मौजूद हैं.
इधर, खून की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. ब्लड बैंक पहुंचे मरीजों के परिजन को खून के लिए इंतजार करने को कहा जा रहा है. ब्लड बैंक के पदाधिकारी बताते हैं कि यहां से हर दिन 35 से 40 यूनिट खून मुफ्त में दिया जाता है.
यहां खून का संग्रह स्वैच्छिक रक्तदान से किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों से स्वैच्छिक रक्तदान नहीं हो रहा है. इस वजह से खून की कमी हो गयी है.
पॉजिटिव ग्रुप के खून की स्थिति : रिम्स के ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव को छोड़कर अन्य ग्रुप के खून की बहुत कमी हो गयी है. यहां बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की 102 यूनिट मौजूद हैं. वहीं, ए पॉजिटिव की पांच, ओ पॉजिटिव की आठ और एबी पॉजिटिव की आठ यूनिट मौजूद हैं.
निगेटिव ग्रुप के खून की स्थिति : रिम्स ब्लड बैंक निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले खून की भी काफी कमी हो गयी है. निगेटिव खून का स्टॉक मात्र 13 यूनिट है. इसमें ए निगेटिव पांच, बी निगेटिव दो, ओ निगेटिव तीन और एबी निगेटिव के तीन यूनिट खून ही शेष हैं.
ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है, लेकिन इसे स्वैच्छिक रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है. मुफ्त में खून देने की वजह से यह समस्या हो रही है. राजधानी के लोगों से मेरी अपील है कि वह स्वैच्छिक रक्तदान करें.
डॉ आरके श्रीवास्तव, इंचार्ज ब्लड बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें