मोबी टैब में दर्ज होगी सड़क हादसे की कुंडली
रांची : अब प्रदेश में जो भी सड़क हादसे होंगे उसकी पूरी जानकारी मोबी टैब में दर्ज होगी. इस टैब को लेकर पुलिस अफसर मौके वारदात पर जायेंगे. वहां टैब में लोड सॉफ्टवेयर में घटना की वजह, पीड़ित की स्थिति, दुर्घटना में शामिल वाहन आदि का जायजा एकत्र करेंगे. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को परिवहन […]
रांची : अब प्रदेश में जो भी सड़क हादसे होंगे उसकी पूरी जानकारी मोबी टैब में दर्ज होगी. इस टैब को लेकर पुलिस अफसर मौके वारदात पर जायेंगे. वहां टैब में लोड सॉफ्टवेयर में घटना की वजह, पीड़ित की स्थिति, दुर्घटना में शामिल वाहन आदि का जायजा एकत्र करेंगे. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव राजेश पात्रो और एसपी ऑपरेशन संजीव कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक में नोडल अफसरों को यह जानकारी दी गयी.
इस दौरान सभी जिलों के नोडल आॅफिसर और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को मोबी टैब में लोड किये गये सॉफ्टवेयर में किस तरह से डाटा अपलोड करना है इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही हर जिले के नोडल अफसर को एक-एक मोबी टैब परिवहन विभाग की ओर से मुहैया कराया गया. आगे हर थाने का एक-एक मोबी टैब विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में हर जिले में नोडल अफसर बनाये गये.