13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी ही नौकरी : 12 जनवरी को इतिहास रचेगा झारखंड, मुख्यमंत्री ने किया एलान

रांची : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर झारखंड एक इतिहास रचने जा रहा है. यह दावा किया है मुख्यमंत्री रघुवर दास ने. श्री दास ने कहा है कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सरकार की पहल पर निजी क्षेत्र में एक साथ 25 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्हें नियुक्ति पत्र […]

रांची : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर झारखंड एक इतिहास रचने जा रहा है. यह दावा किया है मुख्यमंत्री रघुवर दास ने. श्री दास ने कहा है कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सरकार की पहल पर निजी क्षेत्र में एक साथ 25 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्हें नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : Aadhaar से हुआ खुलासा : देश के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ा रहे 80 हजार फर्जी शिक्षक

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं की मुस्कुराहट झारखंड में विकास की बयार ला रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘हमें अपने झारखंड से गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, जातिवाद और वंशवाद जैसी तमाम बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकना है. आइये मिलकर #NewIndia और #NewJharkhand बनायें.’

इसे भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट के तीन जजों ने ह्वाईट हाउस में ली शपथ

उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास से ही झारखंड विकास के पथ पर तेजी से बढ़ेगा. भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का लक्ष्य 2022 तक ग्रॉस इनरोलमेंट रेशियो 17.7% से 30% करने का है.कहा कि झारखंड का हर बच्चा, हर युवा शिक्षित हो, उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े, इसके लिए 30 नये कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है. सरकार 100और नये कॉलेज खोलने की दिशा में काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें