एक और नया शौचालय बनायेगा नगर निगम

रांची : रांची नगर निगम की और से आइटीआइ बस स्टैंड में एक अतिरिक्त शौचालय बनाया जायेगा. इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए आठ-आठ शौचालय होंगे. शनिवार को नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस स्टैंड का संचालन करने वाले लोगों को यह आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नये शौचालय का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2018 1:30 AM

रांची : रांची नगर निगम की और से आइटीआइ बस स्टैंड में एक अतिरिक्त शौचालय बनाया जायेगा. इसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए आठ-आठ शौचालय होंगे. शनिवार को नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस स्टैंड का संचालन करने वाले लोगों को यह आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि नये शौचालय का काम 15 जनवरी से शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि स्टैंड में किस जगह पर शौचालय का निर्माण होगा.

बस स्टैंड पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने बस स्टैंड की स्थिति को दुरुस्त कराया. शौचालय के पास से गंदगी हटायी गयी. साथ ही स्टैंड परिसर के गड्ढों को भर कर उसे रोलर से समतल किया गया. नगर निगम की टीम को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गये. उन्होंने गुजारिश की कि नगर निगम की टीम यात्रियों को बेवजह परेशान करती है. जब तक स्टैंड में सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा दी जाती है, तब तक लोगों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया बंद की जाये.
लोगों ने निगम के अधिकारियों से कहा कि यहां यात्री शेड की स्थिति बिल्कुल खराब है. हाइ मास्ट लाइट लगाया गया, लेकिन कभी नहीं जलता है. स्टैंड परिसर की स्थिति नारकीय है. इन्हें दुरुस्त कराया जाये. इस पर निगमकर्मियों ने सारी सुविधा बेहतर करने का आश्वासन दिया.
छोटे कर्मी करते हैं दुर्व्यवहार : स्थानीय लोगों ने कहा कि निगम के पदाधिकारियों का व्यवहार कुशल है, लेकिन छोटे कर्मी खासकर खाकी वर्दी पहने इंफोर्समेंट अफसर यात्रियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. इस तरह का उनका भयादोहन किया जाता है. अगर स्थानीय लोग हस्तक्षेप करते हैं, तो उनसे भी वे उलझ जाते हैं.
बदल रही है तसवीर
पुरुषों और महिलाओं के लिए बनेंगे आठ-आठ शौचालय, 15 जनवरी से शुरू होगा शौचालय निर्माण का काम
स्थानीय लोगों ने रांची नगर निगम के अधिकारियों से की मांग, गांव-देहात से आनेवाले को तंग न करें
नगर निगम की टीम ने स्टैंड में करायी साफ-सफाई, गड्ढों को
भर कर रोलर से समतल किया

Next Article

Exit mobile version