रांची : श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीसी) फूदी में शनिवार को भर्ती कैंप सह रोजगार मेले का आयोजन किया गया. खूंटी जिले के फूदी ट्रेनिंग सेंटर में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मेला आयोजित कर प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देने का निर्देश दिया था. विभाग के विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि चयनित युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री की तरफ से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
राज्य सरकार 12 जनवरी को 25 हजार से अधिक युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपने जा रही है. उन्होंने चयनित युवक-युवतियों से ईमानदारी पूर्वक काम करने का आह्वान किया. उन्होंने भर्ती कैंप में आयी कंपनियों से योग्य युवक-युवतियों को तय मानक के अनुरूप सेवा सुविधा देने का निर्देश भी दिया.
एक दिवसीय भर्ती कैंप में एवरग्रीन मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, सुजुकी मोटर्स, एसेल ग्रुप, कैरियर ब्रिज, एसके ग्रुप, आनंद ग्रुप समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 105 युवक-युवतियों का चयन किया. भर्ती कैंप में संयुक्त निदेशक बीडी ठाकुर, सहायक निदेशक डॉ केपी झा, नियोजन पदाधिकारी साधु शरण, एके सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.