70 लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्रधानमंत्री आवास याेजना
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम से पैसे लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले 70 लाभुकों पर नगर निगम एफआइआर करेगा. पैसे का गबन करनेवाले ऐसे लाभुकों पर एफआइआर करने का आदेश उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने दिया है.... ये वैसे लाभुक हैं, जिन्होंने निगम ने प्रथम किस्त के रूप […]
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम से पैसे लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले 70 लाभुकों पर नगर निगम एफआइआर करेगा. पैसे का गबन करनेवाले ऐसे लाभुकों पर एफआइआर करने का आदेश उप नगर आयुक्त संजय कुमार ने दिया है.
ये वैसे लाभुक हैं, जिन्होंने निगम ने प्रथम किस्त के रूप में 45 हजार की राशि तो दे दी है, लेकिन बार-बार की चेतावनी के बाद भी आवास का निर्माण नहीं करा रहे हैं.
रांची नगर निगम द्वारा जहां पहली सूची में 70 लोगों का नाम जारी किया गया है. वहीं, पूरे रांची नगर निगम में ऐसे लाभुकों की संख्या 1250 से अधिक है, जिन पर चरणबद्ध तरीके से एफआइआर की जायेगी.
अब होगी सख्ती
1250 लोगों ने पैसे लेकर नहीं शुरू कराया आवास का निर्माण
रांची नगर निगम ने पहली सूची में 70 लाभुकों का नाम किया जारी
इन पर होगी एफआइआर
मुनी मुंडा वार्ड-1, संजू कच्छप वार्ड-2, चांदनी देवी वार्ड-5, सुनीता देवी वार्ड-9, दिलीप तिर्की वार्ड-10, सुखमनी मुंडा वार्ड-11, डोली कच्छप वार्ड-24, मो शमीम हुसैन वार्ड-38, किरण देवी वार्ड-45, विश्वनाथ राम वार्ड-46, बिजा कच्छप-52, सुनील कच्छप वार्ड-53, उदय लिंडा वार्ड-54, दुर्गा उरांव वार्ड-55 समेत 70 लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
