हर ब्लॉक में आयोजित किया जायेगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम
रांची : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) की बैठक शनिवार को हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हर महीने अलग-अलग ब्लॉक में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विचार किया गया. जनवरी में यह कार्यक्रम सोनाहातू ब्लॉक में होगा. इसके लिए पंद्रह दिन पहले से पंचायतों अौर गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा, […]
रांची : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) की बैठक शनिवार को हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हर महीने अलग-अलग ब्लॉक में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर विचार किया गया. जनवरी में यह कार्यक्रम सोनाहातू ब्लॉक में होगा. इसके लिए पंद्रह दिन पहले से पंचायतों अौर गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा,
ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले सकें. आज की बैठक में हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के संतोष कुमार, डालसा सचिव राजेश कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता नित्यानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
जनवरी में सोनाहातू ब्लॉक में आयोजित किया जायेगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम