रांची : एचइसी के क्वार्टरों के ऊपरी हिस्से में अवैध निर्माण की लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लीजधारियों ने उक्त शिकायत एचइसी के सीएमडी से की है.
सेक्टर-2, साइड-5 स्थित आवास संख्या सीडी
-617 व सीडी-618 में रहनेवालों द्वारा अपने ड्राइंग रूम की छत को तोड़ कर बिल्डिंग के छत के सभी हिस्सों में कमरों का निर्माण किया जा रहा है. पानी टंकी को हटा दिया है. साथ ही सप्लाई लाइन भी काट दिया गया है. इस कारण क्वार्टर संख्या सीडी-615 व सीडी-616 में रहनेवाले लीजधारियों को पानी नहीं मिल पा रहा है. पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं होने दिया जा रहा है.
शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई : लीजधारी शिव शंकर सिंह व अनिल कुमार झा ने पांच दिसंबर को अवैध निर्माण से उत्पन्न पानी के गंभीर संकट की जानकारी सीएमडी व मुख्य नगर प्रशासक को दी है, लेकिन इस दिशा में एचइसी के नगर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. लीजधारियों ने एचइसी प्रबंधन से गंभीर पेयजल संकट से अविलंब निजात दिलाने की गुहार लगायी है.
निर्माणकर्ताओं ने टंकी हटायी, सप्लाई लाइन काटी, अब होने लगा है पानी का संकट
लीजधारियों ने एचइसी के सीएमडी और मुख्य नगर प्रशासक से की है लिखित शिकायत