सफलता चाहते हैं, तो हितों का रखें ध्यान : बागला

पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स का कार्यक्रम रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स के तत्वाधान में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय थिंक विन विन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ इन लाइफ एंड बिजनेस था. मुख्य वक्ता वेद बागला ने कहा कि यदि हम व्यवसाय में सफलता चाहते हैं, तो हमें अपने सहयोगियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 6:07 AM
पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स का कार्यक्रम
रांची : पीएमपीके वेल्थ एडवाइजर्स के तत्वाधान में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय थिंक विन विन फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ इन लाइफ एंड बिजनेस था. मुख्य वक्ता वेद बागला ने कहा कि यदि हम व्यवसाय में सफलता चाहते हैं, तो हमें अपने सहयोगियों, कर्मचारियों एवं ग्राहकों के हितों का ध्यान रखना होगा.
उन्होंने कहा कि परिवार में तभी खुशियां आयेंगी, जब हर एक सदस्य दूसरों की भावनाओं और जरूरतों का ख्याल रखें. तेरी जीत, मेरी जीत, मेरी जीत, तेरी जीत की भावना में सभी की जीत होती है.
विन विन सोच रखनेवाले व्यक्तियों के चरित्र में अखंडता होती है. हम प्रत्येक संवाद में सामनेवाले व्यक्ति के साथ भावनात्मक रूप से अपने सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाते या घटाते रहते हैं. इमोशनल बैलेंस का फल हमें आगे या पीछे मिलता ही है. इसलिए हमें चेष्टा करके जीवन के हर क्षेत्र से लोगों के बीच पॉजिटिव इमोशनल बैलेंस बनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version