स्वर्णरेखा में हो रहा है प्रदूषण
रांची : टाटीसिलवे में स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाया गया है. करीब साल भर पहले इससे उत्पादन भी शुरू हो गया. प्लांट के निर्माण के दौरान इसका विरोध तब स्थानीय लोगों सहित तथा नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने भी किया था. उनका कहना था कि इससे […]
रांची : टाटीसिलवे में स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाया गया है. करीब साल भर पहले इससे उत्पादन भी शुरू हो गया. प्लांट के निर्माण के दौरान इसका विरोध तब स्थानीय लोगों सहित तथा नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने भी किया था.
उनका कहना था कि इससे स्वर्णरेखा नदी तथा आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा. विरोध करने वालों ने पर्यावरण के मुद्दे पर सक्रिय रहने वाले विधायक व मंत्री सरयू राय को भी ज्ञापन देकर प्लांट के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की थी. श्री राय ने इस पर संज्ञान भी लिया था, पर नदी के ठीक किनारे इस प्लांट का निर्माण हो गया. अब विरोध करने वालों की बात सही साबित हो रही है. इस प्लांट से माल लेकर अाने-जानेवाले ट्रकों से न सिर्फ आसपास धूल उड़ती रहती है बल्कि नदी में भी सीमेंट का अंश घुल रहा है.
अानेवाले दिनों में इस कंक्रीट मिक्सर प्लांट से जल व वायु प्रदूषण के अौर बढ़ने की संभावना है. स्थानीय लोगों ने सरकार से नदी व आसपास के रिहायशी इलाके को प्रदूषण से बचाने का अनुरोध किया है.