अभ्यर्थियों ने की टेट प्रमाण पत्र की मान्यता तीन वर्ष बढ़ाने की मांग

रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र की मान्यता तीन वर्ष और बढ़ाने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 6:10 AM
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र की मान्यता तीन वर्ष और बढ़ाने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया है.
इस क्रम में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को चक्रधरपुर विधायक शशि भूषण समद से मिला. विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा में मामला उठाने का आश्वासन दिया. अभ्यर्थियों को कहना है कि वर्ष 2013 में लगभग 65 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे, जिनमें से मात्र 16 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई. लगभग 49 हजार अभ्यर्थी आज भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मान्यता पांच वर्ष तक होती है. ऐसे में इस वर्ष मई में शिक्षक प्रमाण पत्र की मान्यता समाप्त हो जायेगी. विधायक से मिलनेवालों में संजय कुमार महतो, प्रभात कुमार महतो, मनाेज कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version