अभियंत्रण सेवा की पीटी परीक्षा में आधे परीक्षार्थी ही हुए शामिल
6793 में 3421 परीक्षार्थी हुए शामिल रांची : राजधानी रांची में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की अभियंत्रण सेवा की पीटी परीक्षा 15 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में 6793 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें में से 3421 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. पहली पाली में 50.36 प्रतिशत व दूसरी पाली में 49.76 प्रतिशत परीक्षार्थी […]
6793 में 3421 परीक्षार्थी हुए शामिल
रांची : राजधानी रांची में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की अभियंत्रण सेवा की पीटी परीक्षा 15 केंद्रों पर हुई. परीक्षा में 6793 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें में से 3421 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. पहली पाली में 50.36 प्रतिशत व दूसरी पाली में 49.76 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए.
परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि अभियांत्रिकी तर्कशक्ति के सवाल काफी कठिन थे, लेकिन गणित के प्रश्नाें ने थोड़ी राहत दी.
परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली में सामान्य ज्ञान व अभियांत्रिकी तर्कशक्ति से कुल 100 सवाल पूछे गये थे, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित थे. दूसरी पाली में ब्रांच पेपर में 300 अंकों के 150 प्रश्न थे, जबकि प्रथम पत्र में मैथमेटिकल इंजीनियरिंग से 16-17 प्रश्न थे और सामान्य विज्ञान से लगभग 10-12 प्रश्न पूछे गये थे.