झारखंड : 11 को रांची बंद, 17 को जेपीएससी अध्यक्ष का घेराव

आदिवासी और मूलवासी संगठनों ने बैठक के बाद की घोषणा रांची : आदिवासी छात्र संघ, केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, झारखंड आदिवासी विकास समिति, आदिवासी युवा मोर्चा, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, सहित कई आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने ने 11 जनवरी को रांची बंद की घोषणा की है. यह बंद जेपीएससी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 6:17 AM
आदिवासी और मूलवासी संगठनों ने बैठक के बाद की घोषणा
रांची : आदिवासी छात्र संघ, केंद्रीय सरना समिति, सरना प्रार्थना सभा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, झारखंड आदिवासी विकास समिति, आदिवासी युवा मोर्चा, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, सहित कई आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने ने 11 जनवरी को रांची बंद की घोषणा की है. यह बंद जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण का अनुपालन न होने के विरोध में बुलायी गयी है.
वहीं, 17 को मुख्य परीक्षा रद्द कराने के लिए जेपीएससी अध्यक्ष का घेराव किया जायेगा. इससे पूर्व अनुबंध आधारित व्याख्याता नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर आठ जनवरी को रांची वीवी के वीसी का घेराव भी करेंगे. सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के विधायकों का उनके क्षेत्र में घेराव किया जायेगा़
इस मुद्दे पर रविवार को ऑक्सीजन पार्क में हुई आपात बैठक की अध्यक्षता संजय महली ने की. इसमें अजय तिर्की, वीरेंद्र भगत, मोती कच्छप, निरंजना हेरेंज टोप्पो, इसरत आलम, देवेंद्रनाथ महतो, जॉन मिंज, प्रभाकर नाग, साइमन व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version