12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई रखें, मिलती है संतुष्टि : सीपी सिंह

रांची : साफ-सफाई रखें. इससे खुद को संतुष्टि मिलती है. सफाई इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे बीमारियां दूर भागती हैं. हम सभी को स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को क्रेडाइ के क्लिन सिटी मूवमेंट प्रोग्राम में कहीं. श्री सिंह दीपाटोली, हेरीटेज गार्डेन कॉम्पलेक्स परिसर स्थित […]

रांची : साफ-सफाई रखें. इससे खुद को संतुष्टि मिलती है. सफाई इसलिए जरूरी है, क्योंकि इससे बीमारियां दूर भागती हैं. हम सभी को स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को क्रेडाइ के क्लिन सिटी मूवमेंट प्रोग्राम में कहीं.
श्री सिंह दीपाटोली, हेरीटेज गार्डेन कॉम्पलेक्स परिसर स्थित ऑर्गेनिक अपशिष्ट खाद मशीन के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. कहा कि आज के जमाने में हर कोई उपदेश देता है.
पहले स्वयं से प्रारंभ करें. किसी को बताने से पहले स्वयं को प्रयोग करना चाहिए. आज लोग अधिकार के प्रति चिंतित है. लेकिन कर्तव्य को लेकर कभी धरना-प्रदर्शन नहीं करते. कर्तव्य का पालन करें. कांके के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि यह अभियान काफी बेहतर है. इससे स्वच्छता आयेगी. हेरीटेज गार्डेन के अध्यक्ष कर्नल रंजीत सिंह ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना है. इसे रहने लायक बनाना है. इससे कई प्रकार की गंदगी दूर होगी.
हर दिन 50 किलो कचरा होगा री-साइकल
क्रेडाइ के अध्यक्ष कुमुद झा ने कहा कि इस मशीन से हर दिन 50 किलो कचरा री-साइकल हो सकेगा. इस परिसर में अलग-अलग घरों में डस्टबिन लगाया जायेगा. क्रेडाइ से लगभग 12,000 सदस्य जुड़े हैं.
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि सभी साथ दें, तभी यह अभियान सफल होगा. मौके पर चंद्रकांत रायपत, अदिति इंडेन के प्रोपराइटर उमेश राय, वार्ड पार्षद सुजाता कच्छप, कल्पना झा आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें