रिंग रोड के लिए अधिग्रहित होगी नौ एकड़ जमीन
रांची : रिंग रोड के लिए नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अनगड़ा अंचल के तीन गांवों की ली जायेगी. इस संबंध में जल्द ही प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. लगभग नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. प्रशासन द्वारा इस जमीन की खरीद बिक्री […]
रांची : रिंग रोड के लिए नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अनगड़ा अंचल के तीन गांवों की ली जायेगी. इस संबंध में जल्द ही प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. लगभग नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. प्रशासन द्वारा इस जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.
जिन लोगों की जमीन ली जायेगी, उन्हें नियमानुसार पुनर्वास भी किया जायेगा. जमीन अनगड़ा अंचल के तुरुप, हरातू, सिल्वे, महिलौंग मौजा के करीब नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. अनगड़ा अंचल के थाना संख्या 16,175, 174 और 176 की है. प्रारंभिक अधिसूचना जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित लोगों से जिला भू-अर्जन कार्यालय में रिकॉर्ड देखने और 60 दिनों के अंदर आपत्ति दर्ज करने की बात कही गयी है.