झारखंड : कोहरे का कहर, हर दिन घटों विलंब से आ रही ट्रेनें
उत्तर भारत में ट्रेनों के परिचालन पर मौसम की मार से यात्री परेशान रांची : उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे के कारण रविवार को दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से रांची पहुंचीं. दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से रांची पहुंची. इससे रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया. […]
उत्तर भारत में ट्रेनों के परिचालन पर मौसम की मार से यात्री परेशान
रांची : उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे के कारण रविवार को दिल्ली से आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से रांची पहुंचीं. दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से रांची पहुंची. इससे रांची से खुलनेवाली इस ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया. यह ट्रेन रात 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के विलंब से रवाना होने की सूचना यात्रियों को एसएमएस द्वारा दे दी गयी थी.
उधर, रांची से खुलनेवाली धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से आयी. यह ट्रेन भी विलंब से रवाना हुई. वहीं, दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 घंटे विलंब से रात 9:00 बजे रांची पहुंची. वहीं, जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से चल रही है. यह ट्रेन देर रात को रांची पहुंचनेवाली थी. आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 17 घंटे विलंब से चल रही है.
यह ट्रेन रविवार की बजाय सोमवार सुबह 7:00 बजे रांची पहुंचेगी. रविवार को आनंद विहार से खुलनेवाली आनंद विहार-हटिया स्पेशल ट्रेन रात की बजाय सोमवार को प्रात: 4:00 बजे खुलेगी. रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चल रही है. दिल्ली से खुलनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस घंटों विलंब से चल रही है. वहीं, नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली से निर्धारित समय से खुली.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया लाइनों की नियमित पेट्रोलिंग का आदेश
ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारियों को नियमित रूप से लाइन की पेट्रोलिंग करने को कहा है.उन्होंने कहा कि उन्होंने ठंड के बावजूद बीती रात लाइन में दो किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया. यह निरीक्षण काफी नजदीक से पैदल किया गया, ताकि बारीक से बारीक चीजों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने अपने साथ जरूरी उपकरण रखने अौर पूरे परिधान के साथ निरीक्षण करने को कहा ताकि कहीं से कोई परेशानी न हो. निरीक्षण के क्रम में जो भी परेशानी आये, उसका तत्काल निबटारा किया जाये. संरक्षा व सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाये.
अतिरिक्त कोच लगाया गया
रेलवे की अोर से हटिया-हावड़ा व यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक-एक कोच लगाया गया है. हटिया-हावड़ा में फर्स्ट व सेकेंड एसी में एक-एक अौर यशवंतपुर में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया.