ट्रेलर के धक्के से गार्ड की मौत

रांची : झारखंड वार मेमोरियल (बूटी मोड़) के समीप सोमवार की सुबह ट्रेलर के धक्के निजी सुरक्षा गार्ड मनोज सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गयी़ वह गति कुरियर में गार्ड था. वह आरटीसी स्कूल स्थित शिवाजी नगर में रहता थे़ बताया जाता है कि मनोज सिंह ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:27 AM
रांची : झारखंड वार मेमोरियल (बूटी मोड़) के समीप सोमवार की सुबह ट्रेलर के धक्के निजी सुरक्षा गार्ड मनोज सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गयी़ वह गति कुरियर में गार्ड था. वह आरटीसी स्कूल स्थित शिवाजी नगर में रहता थे़
बताया जाता है कि मनोज सिंह ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे़ उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया़ कमर पर ट्रेलर का चक्का चढ़ गया था़ आसपास के लोगों ने उन्हें रिम्स मेें भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. सदर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है़
काफी ईमानदार थे मनोज : मनोज सिंह काफी ईमानदार व्यक्ति थे़ घटना के बाद एक व्यक्ति ने बताया कि मनोज सिंह कुछ दिन पहले बूटी रोड के पानी टंकी के पास एसबीआइ एटीएम में कार्यरत थे़
वहां एक शराबी रुपये निकालने के लिए रुका और अपना लाखों रुपये से भरा बैग वहीं छोड़ कर चला गया़ बैग में एड्रेस लिखा हुआ था़ रात भर बैग को उन्होंने अपने पास रखा़ दूसरे दिन ड्यूटी खत्म कर उन्होंने न्यू नगर बांधगाड़ी निवासी उस व्यक्ति काे रुपये लौटा दिये.

Next Article

Exit mobile version