पुणे की घटना का विरोध राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अॉल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेज इंप्लाइ को-अॉर्डिनेशन काउंसिल ने रखी तीन मांगें रांची : अॉल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस इंप्लाइ कॉर्डिनेशन काउंसिल ने पुणे के भीमा कोरेगांव में एक जनवरी हुई घटना की निंदा की है. घटना के विरोध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन दिया है. इसमें कहा है कि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:29 AM
अॉल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेज इंप्लाइ को-अॉर्डिनेशन काउंसिल ने रखी तीन मांगें
रांची : अॉल इंडिया एससी-एसटी एंड बैकवर्ड क्लासेस इंप्लाइ कॉर्डिनेशन काउंसिल ने पुणे के भीमा कोरेगांव में एक जनवरी हुई घटना की निंदा की है. घटना के विरोध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को एक ज्ञापन दिया है.
इसमें कहा है कि एक जनवरी को कोरेगांव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यकों द्वारा 200वां स्मृति दिवस-शौर्य दिवस का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में इस समाज के लोग आये थे, जिन पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया. उनके साथ मारपीट की गयी. आगजनी व हत्या की घटनाएं हुईं. यह घोर निंदनीय है.
काउंसिल ने ज्ञापन में कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि आज इस वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और इन्हें ही अपराधी घोषित किया जा रहा है. ऐसे में काउंसिल ने राज्यपाल के समक्ष तीन मांगें रखी हैं. इसके तहत हिंसा, आगजनी, अमानवीय व्यवहार, आर्थिक क्षति व हत्या के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. अनुसूचित जाति व जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व महिलाअों के जान-माल की सुरक्षा के लिए सरकार समुचित व्यवस्था करे. देश में सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कारगर कदम उठाया जाये.

Next Article

Exit mobile version