रांची : माकपा का राज्य सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक धनबाद में होगा. झारखंड में पिछले दो माह से हो रहे पार्टी के विभिन्न स्तरों के सम्मेलन का सांगठनिक काम पूरा हो गया है.
सम्मेलन की शुरुआत 10 जनवरी को धनबाद के जिला परिषद मैदान में आयोजित एक रैली से होगी. इसे राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचूरी और पोलित ब्यूरो सदस्य व झारखंड की प्रभारी वृंदा करात संबोधित करेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 10 जनवरी को ही शाम पांच बजे से न्यू टाउन हॉल होगा. इसमें विभिन्न जिलों से 356 प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी.
सम्मेलन में राज्य सरकार की रैयत और किसान विरोधी नीतियां, जबरन कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण, भाजपा सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक तत्वों की गतिविधियां, बेरोजगारी, आदिवासी जनता के संवैधानिक अधिकारों पर हमले आदि को मुद्दा बनाया जायेगा.
10 जिला कमेटियों के गठन का काम हुआ पूरा
राज्य सम्मेलन के पूर्व पार्टी के 489 ब्रांचों और 46 लोकल कमेटियों, 11 जिला सांगठनिक कमेटी और 10 जिला कमेटियों का सम्मेलन संपन्न हो चुका है. कोडरमा में असीम सरकार, रांची में सुखनाथ लोहरा, हजारीबाग में गणेश कुमार वर्मा, चतरा में नरेश भारती, गढ़वा में जेपी गुप्ता, लातेहार में सुरेन्द्र सिंह, पलामू में राम विजय राम, पाकुड़ में नादेर अहमद जिला सचिव बनाये गये हैं.
साहेबगंज में असगर हुसैन, दुमका में एहतेशाम अहमद, जामताड़ा में लखन लाल मंडल, गोड्डा में दशरथ मंडल, धनबाद में सुरेश कुमार गुप्ता, पूर्वी सिंहभूम में जेपी सिंह जिला सचिव बनाये गये हैं. सरायकेला-खरसावां में सुचान महतो, बोकारो में बीडी प्रसाद, रामगढ़ में बासुदेव साव, लोहरदगा में दिलीप वर्मा, गुमला में मोहन उरांव, खूंटी में गणेश मुंडा और गिरिडीह में मो शेरू जिला सचिव चुने गये हैं.