मुख्यमंत्री आवास का घेराव 12 मार्च को

रांची : झारखंड राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की बैठक धर्म प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें यांत्रिक पथ अंचल के मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि कई वर्षों से इनका भुगतान लटका हुआ है. मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. न्यायालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:31 AM
रांची : झारखंड राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की बैठक धर्म प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें यांत्रिक पथ अंचल के मजदूरों का भुगतान नहीं होने पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि कई वर्षों से इनका भुगतान लटका हुआ है. मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. न्यायालय के आदेश के बाद भी इनकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं.
ऐसे में भारतीय मजदूर संघ ने इनकी समस्या दूर करने के लिए सरकार से वार्ता करनी चाही, पर नहीं हो सकी. संघ के गजेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि इस समस्या को लेकर पथ विभाग के सारे मजदूर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे. 29 जनवरी को सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं 12 मार्च को राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा.
इसमें मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. झारखंड राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार झा ने कहा कि सरकार मजदूरों के हित में काम नहीं कर रही है. बैठक में विवेक कुमार कर्ण, भुनेश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, फकरुद्दीन, राजकुमार सिंह, सत्य प्रकाश अकेला आदि उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version