2004 में हुई नियुक्तियों की जानकारी मांगी पीएमओ ने
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 2004 में हुई नियुक्तियों के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी मांगी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने नियुक्ति रद्द करने की मांग की है. नियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्यपाल से शिकायत की थी. बीएयू ने प्रधानमंत्री कार्यालय से […]
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 2004 में हुई नियुक्तियों के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी मांगी है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने नियुक्ति रद्द करने की मांग की है. नियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्यपाल से शिकायत की थी.
बीएयू ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र आने के बाद संबंधित छात्रों को तलब किया है. उनको इस मामले में अपनी बात रखने को कहा है. छात्रों का कहना है कि एक विषय वस्तु विशेषज्ञ की नियुक्ति की गयी थी. उनका जाति प्रमाण पत्र गलत पाया गया था. इसके बावजूद वह आज भी काम कर रहे हैं. एक अभ्यर्थी ने बिहार का होने के बावजूद आरक्षण का लाभ ले लिया था.
वह आज भी काम कर रही है. छात्रों का आरोप है कि 2003 में निकाले गये एक विज्ञापन के आधार पर शिक्षक और शिक्षकेत्तर पदों पर बहुत अनियमित नियुक्ति कर दी गयी. इससे आरक्षण रोस्टर गड़बड़ा गया है. इसके क्लीयरेंस में दिक्कत हो रही है. कई ऐसे आवेदकों की भी नियुक्ति हो गयी थी, जो निर्धारित उम्र सीमा से अधिक थे.